हरियाणा के जींद में मोबाइल टावर को किया आग के हवाले, जाने क्यों

जींद | पंजाब में मोबाइल टावरों को क्षतिग्रस्त करने के बाद अब हरियाणा में भी मोबाइल टावर में आग लगाने का एक बड़ा मामला सामने आया है. हरियाणा राज्य के जींद जिले से ऐसा मामला सामने आया है जहां रात के समय ही मोबाइल टावर में आग लगा दी गई है. इस घटना को शरारती तत्वों ने अंजाम दिया और फिर अलगे दिन सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

POLICE

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जींद के जलालपुर कलां गांव में लगे मोबाइल टावर को रात के समय कुछ शरारती तत्वों ने मिल कर टॉवर को आग को आग के हवाले कर दिया था. जिससे मोबाइल टावर में लगा सब सामान जलकर खाक हो गया है. ऐसे में इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और कंपनी के बड़े अधिकारी मौके पर ही मुआयना करने के लिए अगली ही सुबह पहुंच गए थे.

पुलिस ने कंपनी के टेक्नीशियन की ओर से लिखवाई गई शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि उन्हें कंपनी की ओर से फोन आया था कि जींद के एक गांव में लगें मोबाइल टावर में आग लगा दी गई है. जैसे ही हमें सूचना प्राप्त हुई हमारे पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. हालांकि, पुलिस ने कंपनी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच को दुरुस्ती से शुरू कर दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!