हरियाणा में जेबीटी और मुख्य शिक्षकों की तबादला प्रकिया फिर रद्द, नया शेड्यूल जारी

पंचकूला । हरियाणा में ट्रांसफर की बाट जोह रहे शिक्षकों को सरकार ने फिर से झटका दिया है. जेबीटी और मुख्य शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए शुरू की गई ड्राइव में तकनीकी खामियों के चलते एक बार फिर शेड्यूल में बदलाव किया है. बता दें कि मनपसंद स्कूल का ऑप्शन भरने के लिए M.I.S पोर्टल 15 जनवरी को खोला गया था, लेकिन पोर्टल बार-बार बाधित होने के कारण शुक्रवार को आखिरी दिन तक सिर्फ 25% शिक्षक ही मनपसंद स्कूल का ऑप्शन भर पाएं. शिक्षकों की संख्या का एक बड़ा आंकड़ा ऐसा है जिन्होंने स्वैच्छिक भागीदारी के लिए पहले हां नहीं की थी. इन्हें सामान्य स्थानांतरण प्रकिया में भाग लेने का अवसर देने के लिए मौजूदा प्रक्रिया को बंद कर शेड्यूल में बदलाव किया गया है.

TEACHER

यह रहेगा ट्रांसफर का शेड्यूल

• 23 जनवरी तक जेबीटी शिक्षक और मुख्य शिक्षक अपनी व्यक्तिगत प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं.

• 24 से 26 जनवरी तक स्वैच्छिक तबादलों के लिए हां या ना में जवाब मांगे जाएंगे.

• 27 जनवरी को पदों के वैज्ञानिकीकरण, सामान्यीकरण, पदों की गणना, योग्य शिक्षकों की सूची तैयार की जाएगी.

• 28 जनवरी से तीन फरवरी की रात 12 बजे तक शिक्षक मनपसंद स्कूलों का ऑप्शन भर सकेंगे.

• चार से पांच फरवरी तक मेरिट तैयार कर अस्थायी रूप से स्कूलों का आवंटन किया जाएगा.

• छह से आठ फरवरी तक पसंदीदा स्कूल न पा सकने वाले शिक्षकों द्वारा दोबारा आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

• 9 से 10 फरवरी तक स्कूलों का अंतिम आवंटन किया जाएगा और 11 फरवरी को तबादला आदेश जारी किए जाएंगे.

शिक्षकों के साथ हों रहा है मजाक

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव तरुण सुहाग और हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरीओम राठी ने कहा कि राज्य सरकार साल 2016 से जेबीटी शिक्षकों के सामान्य ट्रांसफर नहीं कर पाई है. अपनी खामियों को छिपाने के लिए शिक्षा विभाग बार-बार शेड्यूल में बदलाव कर रहा है. शिक्षा विभाग अगर ऑनलाइन ट्रांसफर करने में असमर्थ हैं तो मैन्युअल ट्रांसफर की अनुमति प्रदान करें. ट्रांसफर के लिए बार-बार शेड्यूल जारी करना और बार-बार ऑनलाइन ऑप्शन भरवाकर शिक्षकों के साथ भद्दा मजाक करने का काम कर रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!