ब्रेकिंग न्यूज़: 1 अप्रैल 2021 से सभी सरकारी स्कूलों में लगाई जाएंगी योग कक्षाएं

पंचकुला । हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी गवर्नमेंट स्कूलों में 1 अप्रैल 2021 से योग को एक विशेष विषय के रूप में पाठ्यक्रम में शामिल करने की तैयारियां पूर्ण कर ली है. इसका उद्देश्य सभी स्टूडेंट को छोटी उम्र से ही योग को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है.

बुधवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई हरियाणा योग परिषद की बैठक में यह जानकारी दी गई. हरियाणा राज्य योग को स्कूली पाठ्यक्रम का भाग बनाने वाला पहला राज्य होगा. इस बैठक में योग गुरु रामदेव ने भी भाग लिया. बैठक में और भी कई फैसले लिए गए. आयुर्वेद के प्रचार और योग के लिए बाबा रामदेव हरियाणा के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.

Haryana CM Press Conference

छात्रों को मिलेगा योग का प्रशिक्षण

हरियाणा में छात्रों को नैतिक शिक्षा के अतिरिक्त शैक्षणिक सत्र 2016-17 से योग भी पढ़ाया जा रहा है. लेकिन इस दिशा में आगे बढ़ते हुए योग को सिलेबस में अनिवार्य या वैकल्पिक विषय बनाने का फैसला लिया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक समिति का गठन किया गया है. योग विषय के सिलेबस को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि इस में शारीरिक शिक्षा के लिए थियोरिटीकल और प्रैक्टिकल दोनों विषय सामग्री शामिल होंगी. जिससे शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को योग का प्रशिक्षण भी मिल सके.

योग और आयुष केंद्रों का होगा निर्माण

बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि हरियाणा योग परिषद के तत्वावधान में हर महीने के पहले रविवार को “योग प्रशिक्षण दिवस” आयोजित किया जाएगा. इसके तहत ब्लॉक, जिला और तहसील स्तर पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

इसमें प्रशिक्षित शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (PTI) और शारीरिक शिक्षा में डिग्री धारक (DPI) लोगों को योग का प्रशिक्षण देंगे. बैठक में प्राकृतिक चिकित्सा केंद्रों का नाम “योग और आयुष केंद्र” रखने और ग्रामीण क्षेत्रों के अतिरिक्त सभी जिला मुख्यालय पर “योग और आयुष केंद्र” को स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया.

250 योग एवं व्यायाम शाला का निर्माण, 110 का किया उद्घाटन

हरियाणा में 250 नई योग एवं व्यायाम शाला का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और यह सभी उद्घाटन हेतु तैयार है. ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने और पहले चरण में हरियाणा में 1000 पार्क एवं व्यायाम शाला की स्थापना के वादे को पूरा करने की ओर कदम बढ़ाते हुए हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य में 110 योग और व्यायाम शाला का उद्घाटन किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!