बड़ी अपडेट: बिना KYC अपडेट नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी, जानें पूरी ख़बर

पानीपत । हरियाणा बिजली निगम ने अब अपने ग्राहकों के लिए के वाई सी अपडेट (KYC Update) करवाने को आवश्यक कर दिया है. इस दौरान जाे उपभोक्ता अपने कनेक्शन खाते में मोबाइल नंबर व आधार नंबर अपडेट कराएंगे. अब केवल उन्हें ही सरकारी द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ मिल सकता है.

ऐसे में जाे ग्राहक के वाई सी अपडेट नहीं कराएंगे, उन्हें जनवरी- 2021 से बिलाें में मिल रही सब्सिडी का लाभ हासिल नहीं होगा. बिजली बिलाें पर प्रति यूनिट सब्सिडी देने वाला यह सर्कुलर जून 2020 में ही जारी कर दिया गया था. किन्तु, इस सर्कुलर को लागू इसी माह में किया गया है.

Bijli Karmi

पानीपत में गांव छाजपुर सब डिवीजन के एसडीओ अशाेक कुमार जी बातचीत के समय पर कहा कि सरकार घरेलू व खेताें के कनेक्शनों यानी दोनों कनेक्शनों पर अलग -अलग सब्सिडी देती है. इसलिए सभी उपभाेक्ता कनेक्शन खाते में जल्द से जल्द अपने मोबाइल नंबर व आधार कार्ड को अपडेट करा लें.

अगर किसी उपभोक्ता काे परेशानी आती है ताे इस मामले में वे सभी उनके एरिया के बिजली कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकते हैं,अगर आप सभी सरकार द्वारा मिल रही इस सब्सिडी का लाभ हासिल करना चाहते हैं तो तुरंत अपडेट करवाए. अन्यथा, बिना के वाई सी अपडेट कराए सब्सिडी का लाभ आप किसी भी क़ीमत पर हासिल नहीं कर सकते हैं.

समझने में होंगी आसानी, पढ़े पूरी डिटेल

अगर किसी उपभोक्ता के घर पर घरेलू कनेक्शन पर लगे मीटर में 2 के भीतर में अगर 500 यूनिट निकलती हैं ताे बिल 2775 रुपए तक का आ सकता है. परंतु, अगर किसी उपभोक्ता ने के वाई सी को अपडेट करा दिया है तो, इसी परिस्थिति में उन्हें केवल 2337 रुपए का ही भुगतान करना होगा. ऐसे में 438 रुपए. का लाभ उन्हें मिल सकता है. यूनिटाें के कम व ज्यादा हाेने पर लाभ राशि भी कम ज्यादा हाे जाएगी.

इन्हें नहीं होगा कोई भी फायदा

501 से 800 या फिर उससे भी अधिक यूनिट पर प्रति यूनिट रेट 7 रुपए 10 पैसे के आधार पर चार्ज वसूल किया जा सकता है. अतः, इस कैटेगरी में कोई सब्सिडी का लाभ भी नहीं मिलता है.

किसानों को 5 रुपए 88 पैसे तक मिलती है यूनिट सब्सिडी

किसानाें काे 99.8 % सब्सिडी दी जा रही है. खेताें के कनेक्शन पर प्रति यूनिट 6 रुपए तक का रेट निर्धारित किया गया है. जबकि प्रति यूनिट के सिर्फ़ 12 पैसे लिए जाते हैं. यानी प्रति यूनिट 5 रुपए 88 पैसे की सब्सिडी मिलती है. के वाई सी अपडेट न कराने पर उन्हें किसी भी परिस्थिति में सब्सिडी नहीं मिलेगी.

एवरेज के हिसाब से बिल जमा कराने वालों के लिए ज़रूरी सूचना

एवरेज बिल जमा कराने वालों काे सब्सिडी का लाभ नहीं हासिल हो पाता है. बिल में कम यूनिट भरवाने वाले उपभोक्ता भी घाटे में ही रहते हैं, क्योंकि जैसे ही यूनिट सही दर्ज कर ली जाती हैं तब स्लैब सिस्टम के बजाय महंगी वाली यूनिट के हिसाब से बिल आता है.

 

जाने क्या है बिजली की दरें..

  1. 0 से 150 यूनिट तक रेट 4 रुपए 50 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से वसूला जाता है. साथ ही साथ में सब्सिडी के बाद 0 से 200 यूनिट तक 2 रूपए 50 पैसे है.
  2. 151 से 250 यूनिट तक दरें 5 रुपए 25 पैसे यूनिट है. सब्सिडी के बाद 201 से 250 यूनिट तक 10 % तक छूट उपभोक्ताओं को दी जाती है.
  3. 251 से 500 यूनिट तक दरें 6 रुपए 30 पैसे प्रति यूनिट है. ऐसे में सब्सिडी के बाद 251 से 500 यूनिट तक 10 % की छूट दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!