दुष्यंत चौटाला के जीजा से 75 लाख की ठगी, प्रोपर्टी से जुड़ा है मामला

पानीपत । हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के जीजा और विधानसभा स्पीकर रहे सतबीर कादियान के पुत्र देवेन्द्र कादियान ने मध्यप्रदेश के होशंगाबाद निवासी पिता-पुत्र पर पानीपत सेक्टर 29 के थाने में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि सौदा होने के बाद भी आरोपियों ने प्रोपर्टी की रजिस्ट्री नहीं की और फिर ना ही पूरी रकम वापस लौटाई.

dushyant jija news

उन्होंने बाकी बची 75 लाख रुपए की राशि मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं आरोपियों ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि मामला प्रोपर्टी का नहीं बल्कि यूपी के बागपत में बालू खदान में पार्टनरशिप का है. बालू खदान में नुकसान होने पर उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

जजपा की टिकट पर पानीपत ग्रामीण से विधानसभा चुनाव लड़ चुके देवेन्द्र कादियान ने आर्थिक अपराध शाखा को दी शिकायत में बताया कि उनकी DS इन्फ्रा कंपनी के यहां प्रबंधक जसपाल की मध्यप्रदेश के होशंगाबाद निवासी पिता-पुत्र से जान-पहचान थी. पिता-पुत्र दिल्ली वसंतकुंज में अपनी जमीन को बेचने के इच्छुक थे. जमीन देखने के बाद दो करोड़ रुपए में सौदा तय हुआ था. इसके बाद पिता पुत्र के हिस्सेदारी फर्म अकाउंट में मई 2018 से जुलाई 2018 तक पांच बार में कुल 2

करोड़ रुपए RTGS किए.

इसके बाद पिता-पुत्र ने कई बार कहने के बावजूद भी न तो उनके नाम जमीन की रजिस्ट्री करवाई. हालांकि आरोपियों ने जनवरी 2021 से लेकर मार्च 2021 के बीच उन्हें पांच बार में 1.25 करोड़ वापिस कर दिए लेकिन कई बार मांगने के बाद भी बचें हुए 75 लाख नहीं दिए. उल्टा अब रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दें रहें हैं.

प्रापर्टी नहीं,बालू खदान में हिस्सेदारी का है मामला

वहीं आरोपित रसमीत सिंह ने बताया कि उनके पास दिल्ली वसंतकुंज में कोई प्रोपर्टी है ही नहीं. देवेन्द्र कादियान की उनके साथ यूपी के बागपत में एक बालू खदान में हिस्सेदारी थी, जिसके लिए ही उन्होंने दो करोड़ रुपए खर्च किए थे.
कोरोना और फिर लॉकडाउन के चलते व्यापार में घाटा हो गया. खदान से 1.25 करोड़ तो वसूल हो गए लेकिन 75 लाख का घाटा हो गया. अब देवेन्द्र कादियान इस घाटे को ही प्रोपर्टी में धोखाधड़ी का रुप देकर पुलिस केस कर रहा है. मेरे पास देवेन्द्र कादियान की कॉल रिकॉर्डिंग व अन्य सबूत है जिन्हें वो जरुरत पड़ने पर पेश करेंगे.

अब शुरू होगी जांच

वहीं केस के इंचार्ज एसआई राजेश ने बताया कि मामले में बुधवार रात को केस दर्ज किया गया है. जल्द ही मामले की छानबीन की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!