ब्लैक फंगस ने पसारे भिवानी में पांव, खरक गांव से एक मामले की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

भिवानी । हरियाणा प्रदेश को पिछले कुछ समय से हालांकि कोरोना महामारी के संक्रमण से तो राहत मिली है, लेकिन अब इसे भी एक और खतरनाक बीमारी ब्लैक फंगस धीरे-धीरे हरियाणा में अपने पांव जमाती जा रही है. इस खतरनाक बीमारी ने भिवानी जिले में भी कदम रख दिया है. भिवानी जिले में ब्लैक फंगस का एक मामला दर्ज किया है, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ चुका है.

black funges

आशंका जताई जा रही है कि भिवानी में तीन से चार और भी ब्लैक फंगस के केस मिल सकते हैं. ब्लैक फंगस का यह मामला भिवानी के गांव खरक से आया है. भिवानी का 55 वर्षीय यह मरीज इससे पहले बुखार और कोरोना से पीड़ित था. कोरोना से ठीक हो चुका यह व्यक्ति शुगर की बीमारी से भी पीड़ित था. कोरोना से किसी तरह उबर तो गया,लेकिन अब ब्लैक फंगस का शिकार हो गया. अब उसे भिवानी से हिसार के जिंदल अस्पताल और उसके बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

सीएमओ डॉ सपना गहलावत ने बताया कि यह एक खतरनाक बीमारी है. जिसका इलाज रोहतक पीजीआई या हिसार अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हो रहा है.इस बीमारी में किसी भी झोलाछाप डॉक्टर से दवाई ना लेने की सलाह दी जाती है. यदि ऐसा केस मिलता है, तो तुरंत अस्पतालों को सूचना देने के लिए अलर्ट किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण के उपचार के दौरान यदि स्टेरॉयड का अधिक मात्रा में सेवन किया जाता है, तो ब्लैक फंगस की आशंका बढ़ जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!