पानीपत में टावर पर चढ़ा किसान, यें कर रहा है मांग

पानीपत । हरियाणा के पानीपत जिले के हल्के समालखा में अजीबो-गरीब स्थिति बनी हुई है. किसानों पर हुएं लाठीचार्ज मामले में किसानों के सिर फोड़ने के आदेश जारी करने वाले तत्कालीन एसडीएम आयुष सिन्हा को सस्पेंड करने की मांग को लेकर एक किसान समालखा की अनाज मंडी में 150 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ा हुआ है. किसी तरह की अनहोनी की आंशका के चलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची हुई है. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी मौके पर तैनात की गई है.

samalkha news

प्रशासन लगातार किसान को समझा-बुझाकर नीचे उतारने की कोशिश कर रहा है लेकिन किसान साफ कह रहा है कि जब तक एसडीएम को सस्पेंड नहीं किया जाएगा तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा. यदि प्रशासन द्वारा उसे जबरदस्ती नीचे उतारने की कोशिश की गई तो वह नीचे कूदकर जान दे देगा. किसान की इस धमकी के चलते प्रशासन के सामने भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल प्रशासन लगातार कोशिश में है कि किसी तरह किसान को नीचे उतारा जाएं.

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा हरियाणा में भी सत्तासीन पार्टी के नुमाइंदों का विरोध लगातार जारी है. गत दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करनाल दौरे का विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया गया था. जिसमें कई किसानों को गंभीर चोटें आई थी. उसी दिन मुख्यमंत्री के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे तत्कालीन एसडीएम आयुष सिन्हा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो किसानों का सिर फोड़ने के आदेश दे रहे थे.

किसान नेताओं ने करनाल में किसान महापंचायत कर सरकार से एसडीएम को सस्पेंड करने की मांग की थी. लेकिन लगातार दो दिन तक प्रशासन और किसान नेताओं के बीच बातचीत विफल रहने पर किसानों ने लघु सचिवालय के बाहर पक्का मोर्चा लगा दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!