राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं में प्रवेश की तिथि बढ़ी, जाने कब तक होंगे एडमिशन

भिवानी । हरियाणा में शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए राजकीय एवं अराजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं हेतु दाखिला लेने की तारीख बढ़ाई गई है. अब विधार्थी 20 सितंबर तक दाखिला ले सकते हैं.

School Students

इस बारे में जानकारी देते हुए सैकेंडरी शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त कक्षाओं में संस्था के मुखिया द्वारा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी / जिला अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर बिना विलम्ब शुल्क के दाखिले किए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके बाद सैकेंडरी शिक्षा विभाग के निदेशक की अनुमति से इन कक्षाओं में एडमिशन किए जा सकते हैं. शिक्षा विभाग के इस फैसले से निश्चित तौर पर उन बच्चों को राहत पहुंची होंगी जो किसी कारणवश दाखिला लेने से वंचित रह गए थे. शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए मौके का वे जरुर फायदा उठाना चाहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!