हरियाणा में बागेश्वर धाम बाबा के बयान से भड़के किसान, 72 घंटे में माफी मांगने का अल्टिमेटम

पानीपत | हरियाणा के पानीपत दौरे पर पहुंचे मशहूर कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर धाम बाबा अपने बड़बोलापन को लेकर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले धीरेन्द्र शास्त्री ने यहां किसानों को लेकर एक बयान दिया है, जिसके बाद किसानों में रोष बना हुआ है.

IMG 20240205 WA0008

72 घंटे का अल्टिमेटम

किसानों को लेकर दिए गए बयान के बाद बागेश्वर धाम बाबा की मुश्किलें बढ़ने वाली है क्योंकि क्योंकि किसानों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. किसान भवन में किसानों द्वारा एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें फैसला लिया गया है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मांफी मांगे नहीं तो हम बड़ा एक्शन लेंगे.

बीजेपी कर रही इस्तेमाल: किसान

पानीपत में आयोजित कार्यक्रम में धीरेन्द्र शास्त्री ने जिले के लोगों को पागल कहा था और उनके इस बयान के बाद किसान भड़क उठे हैं. किसानों ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर धीरेन्द्र शास्त्री से 72 घंटे के अंदर माफी मांगने को कहा है. किसानों ने कहा कि यदि उनके द्वारा 72 घंटे के भीतर माफी नहीं मांगी गई तो पुलिस थाने में केस दर्ज कराया जाएगा.

किसानों ने इतना तक कह दिया है कि धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जा सकता है. वहीं, किसानों ने धीरेन्द्र शास्त्री को ढोंगी बाबा करार देते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी उनका इस्तेमाल कर लोगों को धर्म के नाम पर भड़काने का काम कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!