हरियाणा रोडवेज बस चालक महिला यात्री की गोद में बैठा और की बदसलूकी, जाने

पानीपत । सरकार द्वारा महिलाओं की रक्षा के लिए अनेक कानून बनाए गए है, लेकिन आए दिन कोई न कोई ऐसा मामला सामने आता रहता है जिसमें या तो महिलाओं के साथ बदतमीजी की जाती है या फिर उन्हें अन्य किसी तरीके से परेशान किया जाता है. सरकार द्वारा इतने कदम उठाए जाने के बाद भी महिलाएं समाज में सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है.

fotojet 7

इसी दिशा में एक नया मामला सामने आया है. हरियाणा रोडवेज के बस चालक ने एक महिला यात्री के साथ बदतमीजी की. बस चालक की इस अभद्रता की वजह से हंगामा मच गया. बस चालक महिला की गोद में जाकर बैठ गया. जब महिला ने शोर मचाया तो अन्य यात्रियों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया.

बता दें कि यह बस लुधियाना से दिल्ली जा रही, हरियाणा रोडवेज की अंबाला कैंट बस स्टैंड पहुंचने से पहले चालक ने बस में बैठी महिला के साथ अभद्रता की. महिला के शोर मचाने पर अन्य यात्री भी डर गए. जब लोगों ने उसका विरोध किया बस चालक यशपाल ने गाली-गलौज शुरू कर दी. लोगों द्वारा चालक को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह मौके से फरार हो गया. महिला ने इस मामले की शिकायत परिवहन के अधिकारियों से की. हरियाणा रोडवेज में जीबीएम 242 अधिकारी यशपाल पर कार्रवाई करते हुए उसे चार्जशीट दे दी गई है.

बता दें कि मौके से आरोपी चालक तो भाग निकला लेकिन वहा लोगों की भीड़ लग गई. इन सब से महिला बहुत ज्यादा सहम गई. हालांकि महिला द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई. अड्डा इंचार्ज ने इस बारे में अपने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है. अंबाला छावनी बस स्टैंड के एसएस शमशेर सिंह ने बताया कि महिला के साथ बस चालक ने नशे की हालत में बदसलूकी की. जीएम द्वारा हमें इसकी जानकारी दी गई. जिस पर चालक को चार्जशीट दे दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!