बड़ी अपडेट: अब जितना रिचार्ज उतनी बिजली, पानीपत में स्मार्ट मीटर लगने शुरू

पानीपत । शहर में स्मार्ट मीटर लगवाने का काम जोरों शोरों से किया जा रहा है. जल्दी सेक्टर 13 व 17 में भी मीटर लगने शुरू हो जाएंगे. स्मार्ट मीटर को लेकर विभाग की ओर से सर्वे कराया गया है. स्मार्ट मीटरों के  लगने से उपभोक्ताओं की गलत मीटर रीडिंग संबंधित परेशानी खत्म हो जाएगी और बिजली निगम के ऊपर से भी बोझ कम होगा.

मैनुअल मीटर रीडिंग लेने की आवश्यकता नहीं रहेगी. बिजली की चोरी रुकने से लाइसेंस कम होने के साथ आमदनी भी बढ़ेगी. उपभोक्ताओं द्वारा जितने का रिचार्ज किया जाएगा इतनी ही बिजली उन्हें प्राप्त होगी. रिचार्ज खत्म होते ही बिजली कनेक्शन कट जाएगा.

SMART METER

 इन जगहों पर लगाए गए स्मार्ट मीटर

बता दें कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम इंसार बाजार,सनोली रोड एरिया, तहसील कैंप,मॉडल टाउन व उसके आसपास के इलाकों में चल रहा है.मॉडल टाउन एरिया के आसपास में 40 हजार के करीब उपभोक्ताओं के यहां  स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. मॉडल टाउन में 1000 से ज्यादा मीटर लगाए भी जा चुके हैं. विभागीय अधिकारों की माने तो मीटर लगाने का कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है. जल्द ही सभी जगह पर मीटर लगा दिए जाएंगे.

 खराब तार व अन्य समस्याओं से छुटकारा मिलेगा

सनौली रोड अप अर्बन सब डिवीजन के एसडीओ रविंद्र मलिक ने बताया कि उनके सब डिवीजन में 16000 के करीब उपभोक्ताओं के यहां सब मीटर लगाए जा चुके हैं. अभी भी 4000 उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगने बाकी है. ज्यादातर सेक्टर 29 पार्ट वन टू मे है. जो सिंगल और 3 फेस  के कनेक्शन है. जल्दी डिवीजन में सभी जगह स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे. सब अर्बन सब डिविजन के एसडीओ आदित्य कुंडू ने बताया कि फिलहाल मॉडल टाउन में स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है. वहां का काम खत्म होते ही सेक्टर 13 17 वे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बीए मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. वहां भी तकरीबन 35 उपभोक्ता है. उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगवाने के साथ खराब तार व खंबे की समस्या को भी दूर किया जायेगा.

 प्रीपेड  व पोस्ट प्लान का ऑप्शन

एचडी आदित्य कुंडू द्वारा बताया गया कि स्मार्ट मीटर में काफी खासियत है इसमें उपभोक्ताओं के लिए प्रीपेड व पोस्ट पेड दोनों का ऑप्शन होगा. उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं. प्रीपेड मे जितना उपभोक्ता रिचार्ज करवाएंगे उतनी ही उन्हें बिजली मिलेगी. स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं की गलत रीडिंग व बिल संबंधित परेशानी दूर होगी.

इसमें कर्मचारियों को भी काफी राहत मिलेगी मीटर रीडिंग लेने के लिए उन्हें घर घर नहीं जाना पड़ेगा. वो स्टेशन पर बैठे सॉफ्टवेयर के जरिए प्रत्येक मीटर की रीडिंग ले सकेंगे. उपभोक्ता मीटर के साथ बिजली चोरी करने की नियत से छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा. साथ ही प्रीपेड प्लान लेने वाले उपभोक्ताओं पर भी बकाया बिल की सिर दर्द ही खत्म होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!