हरियाणा में गहरा सकता हैं बिजली संकट, महज इतने दिन का कोयला बचा हैं स्टॉक में

पानीपत । हरियाणा में गर्मी का कहर जारी है और लोग लगातार बिजली कट लगने से पहले ही परेशान दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि इस परेशानी में अब और इजाफा हो सकता है क्योंकि हरियाणा में किसी भी वक्त कोयला संकट गहरा सकता है. प्रदेश के थर्मल पॉवर प्लांटों में पिछले कुछ दिनों से कोयले की किल्लत चल रही है.

bijli

गर्मी के मौसम में बिजली की मांग बढ़ने के साथ ही हरियाणा में बिजली की किल्लत पैदा हो गई है. हरियाणा में अधिकतर बिजली उत्पादन संयंत्र कोयला आधारित है. देश में कोयले की किल्लत का असर हरियाणा में भी देखने को मिल सकता है. जिसके चलते बिजली संयंत्रों को बंद करना पड़ सकता है. हालांकि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि कोयले की किल्लत के चलते प्रदेश में बिजली आपूर्ति में कमी नहीं आने दी जाएगी.

हर रोज 10500 टन कोयले की खपत

बिजली किल्लत की वजह से पानीपत थर्मल पॉवर स्टेशन की 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 6 व 250-250 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 7 व 8 चल रही है. पानीपत थर्मल पॉवर प्लांट में इस समय लगभग 66000 टन कोयला बचा है. इसके अनुसार पानीपत थर्मल पावर प्लांट में लगभग एक सप्ताह का ही कोयला बचा है.

पानीपत थर्मल पावर स्टेशन के चीफ इंजीनियर एसएल सचदेवा ने बताया कि कोयले की किल्लत के चलते उनके पास कोयले की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. फिलहाल एक सप्ताह का कोयला स्टॉक में बचा हुआ है. उन्होंने बताया कि पहले थर्मल में एक महीने तक का कोयला स्टॉक में पड़ा रहता था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!