पानीपत की बेटी वृंदा भाटिया का कमाल, NEET परीक्षा में बनी हरियाणा राज्य की टॉपर; पढ़े सक्सेस स्टोरी

पानीपत | हरियाणा के पानीपत की बेटी वृंदा भाटिया ने NEET 2023 ऑल इंडिया रैंक में 54वां स्थान हासिल कर हरियाणा राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. वृंदा भाटिया ने 710 में से 520 अंक लाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है. वह एक अच्छी कैंसर डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं.

Vrinda Bhatia Neet 2023 Panipat

सातवीं कक्षा से ही बनना चाहती है डॉक्टर

मीडिया से बात करते हुए वृंदा भाटिया ने कहा कि उन्होंने सातवीं कक्षा में ही नीट की परीक्षा पास करने के बाद डॉक्टर बनने का मन बना लिया था. आगे बताया कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ एम्स मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा. जिसके बाद, वह एमबीबीएस करेगी और उसके बाद एमडी भी करेगी.

प्रतिदिन 16 घंटे पढ़ाई करती थी वृंदा

वृंदा का लक्ष्य एक अच्छी कैंसर डॉक्टर बनना है. उन्होंने बताया कि नीट परीक्षा की तैयारी के लिए परिवार का पूरा सहयोग मिला है. परिवार के लोग उसे जो कुछ भी चाहिए होता था, उपलब्ध कराते थे. साथ ही, घर का माहौल भी काफी अच्छा रहा, जिससे नीट परीक्षा में सफलता मिली है. उसने बताया कि वह दिन में कम से कम 16 घंटे पढ़ाई करती थी. परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट नहीं बनाया और हमेशा दूरी बनाए रखी.

परिवार में सब इंजीनियर, बेटी ने डॉक्टर बनने की ठानी

वृंदा के पिता ने बताया कि नीट परीक्षा की तैयारी के लिए वृंदा ने 3 साल तक कड़ी मेहनत की है. जिसके बाद, उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. वृंदा के पिता ने बताया कि वृंदा हमेशा अपने परिवार और रिश्तेदारों में शादी और अन्य फंक्शन से दूरी बनाकर रखती थी. तीन साल के लिए वह सारी दुनिया भूल गई. वृंदा की मां ने बताया कि हमारे परिवार में सभी इंजीनियर थे लेकिन डॉक्टर कोई नहीं था. इसलिए बेटी डॉक्टर बनना चाहती है. हम इस परीक्षा के परिणाम से बहुत खुश हैं. साथ ही, उन्हें उस संस्थान में सम्मानित भी किया गया जहां से उन्होंने कोचिंग की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!