पानीपत का लघु सचिवालय बना जंग का अखाड़ा, जिप पार्षदों में जमकर चले लात घूंसे

पानीपत | हरियाणा के पानीपत में लघु सचिवालय में जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव स्थगित कर दिया गया है. इस दौरान वापस लौट रहे जिला परिषद पार्षदों ने एक दूसरे को जमकर थप्पड़ मारे और बाकी पार्षदों ने वार्ड आठ के सदस्य को जबरन अपनी कार में भगा लिया. लघु सचिवालय में वार्ड-8 के नवनिर्वाचित सदस्य के पांच दिन तक अपहरण के आरोप के बाद विवाद शुरू हुआ है. कोरम पूरा न होने के चलते चुनाव स्थगित कर दिया है.

Marpit PAnipat

बेटे ने लगाए ये आरोप

जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पानीपत के जिला पार्षदों में सचिवालय में हंगामा मच गया. इस दौरान जिले के 17 में से 9 सदस्य ही मौके पर पहुंचे. इनमें वार्ड-9 से ज्योति शर्मा, वार्ड-11 से ममता देवी, वार्ड-3 से अन्नू, वार्ड-10 से राजेश कुमार, वार्ड-6 से जगबीर सिंह, वार्ड-14 से आर्य सुरेश मलिक व वार्ड-14 के पार्षद एवं वार्ड-17 के पार्षद के साथ वार्ड-8 से सुंदर छौक्कर ने मिनी सचिवालय पहुंच अपनी हाजिरी दी लेकिन कोरम के अभाव में चुनाव स्थगित कर दिया गया.

जिसके बाद एक जत्थे के नौ सदस्य वापस लौट रहे थे. इसी बीच वार्ड-8 सदस्य सुंदर के भाई बलविंदर व पुत्र गौरव वहां पहुंच गए. उन्होंने इस पार्टी के बाकी पार्षदों पर पांच दिनों तक सुंदर छौक्कर के अपहरण का आरोप लगाया. बेटे का आरोप है कि उसे पिता से बात तक नहीं करने दी जा रही है.

ऐसे हुआ विवाद

सुंदर छौक्कर को मौके पर देख भाई-बेटा उसे अपने साथ ले जाने लगे जिसके बाद विवाद हो गया. बाकी सदस्य सुंदर छौक्कर को जाने नहीं देना चाहते थे जिस पर मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद पार्षद सुंदर छौक्कर को वहां से (पानीपत जिला पार्षदों के बीच मारपीट) ले जाया गया ताकि मामला ज्यादा न बढ़े.

वहीं, जजपा नेता देवेंद्र कादियान ने कहा कि जो भी विवाद हुआ वह निंदनीय है. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि जननायक जनता पार्टी उन सभी लोगों के साथ है, जिनके घर-घर जाकर जेजेपी वोट मांग रही थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!