सोनिया-राहुल से मुलाकात के बाद G-23 समूह को लेकर हुड्डा ने दिया चौंकाने वाला बयान, पढ़ें आप भी

चंडीगढ़ | हरियाणा कांग्रेस संगठन में बदलावों के बीच पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान सामने आया है. हुड्डा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें हर मोर्चे पर पूरा सम्मान दिया है. कांग्रेस के G-23 समूह को लेकर हुड्डा ने कहा कि इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. हुड्डा ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के तौर-तरीकों पर उनके और शीर्ष नेतृत्व के बीच लंबी बातचीत हुई है.

Bhupender Singh Hooda

पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लगें हाथों कांग्रेस हाईकमान को हरियाणा की राजनीतिक परिस्थितियों से भी अवगत करा दिया है. बता दें कि पूर्व सीएम हुड्डा की सोनिया गांधी और राहुल गांधी से हाल ही में दिल्ली में मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद हुड्डा सीधे चंडीगढ़ पहुंचे थे और विधानसभा के बजट सत्र में डटकर अपनी पार्टी का नेतृत्व किया था.

पूर्व सीएम हुड्डा ने जिस तरह से कांग्रेस हाईकमान के प्रति नरम रुख दिखाया है, उससे एक बात साफ प्रतीत हो रही है कि हाईकमान भी अब काफी हद तक असंतुष्ट नेताओं को साथ लेकर चलने के मूड में है. मीडियाकर्मियों द्वारा काफी कुरेदने पर भी हुड्डा ने हाईकमान के प्रति ऐसी कोई बात नहीं कही, जिसके अलग मायने निकलते हो.

G-23 समूह को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. बता दें कि G-23 कांग्रेस हाईकमान से असंतुष्ट नेताओं का एक समूह है लेकिन इनकी संख्या का आंकड़ा अब बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान से नजदीकियां या दूरी सब मीडिया के कयास है. हमने पहले पार्टी को मजबूत करने को लेकर पार्टी हाईकमान को पत्र लिखा था और अब मुलाकात हुई है.

भुपेंद्र हुड्डा ने खुले तौर पर स्वीकार किया कि प्रदेश में सात साल से पार्टी का संगठन नहीं है. प्रदेश कमेटी नहीं है, जिला व ब्लॉक अध्यक्ष भी नहीं है, ऐसे में कार्यकर्ताओं का परेशान होना लाजिमी है. हमने हाईकमान से संगठन बनाने को लेकर बातचीत की है. हुड्डा ने कहा कि कई बार मीडिया व न्यूज पेपर्स में उन्हें व उनके बेटे को विभिन्न पदों का दावेदार पेश किया जाता है लेकिन उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है. पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी उसका बखूबी से निर्वाह किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!