हरियाणा में जजपा को बड़ा झटका, इस वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा

जींद | हरियाणा के जींद में जननायक जनता पार्टी (JJP) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के लीगल सेल के प्रदेश प्रभारी और पूर्व विधायक सूरजभान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और पार्टी को अलविदा कह दिया है. मंगलवार को शहर के एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने ने बताया कि करीब 40 साल पहले वकालत करते हुए चौधरी देवीलाल के मार्गदर्शन में सक्रिय राजनीति की शुरुआत की थी.

Surajbhan Kajal JJP

1991 में जुलाना से बने थे लोकदल की सीट पर विधायक

अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने जिला अध्यक्ष समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया. विधायक के रूप में अपने कार्यकाल के अलावा, जुलाना ने हरियाणा वित्त आयोग के अध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) के रूप में सफलतापूर्वक कार्य किया. बता दे सूरजभान 1991 में जुलाना से लोकदल की सीट पर विधायक बने. वह 2000 से 2005 तक वित्त आयोग के अध्यक्ष भी रहे.

इस वजह से छोड़ी पार्टी

पिछले कुछ समय से जेजेपी पार्टी में कार्यकर्ताओं की अनदेखी के चलते उन पर साथियों की ओर से पार्टी से इस्तीफा देने का दबाव था. इस कारण उन्हें दुखी मन से परिवार से नाता तोड़ना पड़ रहा है. वह जल्द ही अपनी आगामी रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के साथ बैठक करेंगे और फिर कोई फैसला लेंगे.

ईमानदार नेता के रूप में है छवि

बता दें कि वह कई वर्षों तक हरियाणा हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे. क्षेत्र में उनकी पहचान एक स्वच्छ छवि वाले ईमानदार एवं मिलनसार राजनेता के रूप में है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन में उन्हें जो मान-सम्मान मिला, उसके लिए वह पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के सदैव आभारी रहेंगे. जेजेपी के इनेलो से अलग होने के बाद वह जेजेपी में शामिल हो गए और उन्हें लीगल सेल का प्रदेश प्रभारी बनाया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!