हरियाणा में JJP नेता का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस हमारे साथ गठबंधन करें…; पढ़े सियासी उठापटक

पानीपत | लोकसभा चुनावों का शेड्यूल जारी होते ही सभी राजनीतिक दलों में सियासी उठापटक चालू हो गई है. इसी बीच हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के एक वरिष्ठ नेता के बयान ने राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है. उनका ये बयान ऐसे समय पर आया है जब कांग्रेस सीधे- सीधे उनकी पार्टी पर वोट काटने का आरोप लगा रही है.

Devender Kadyan

BJP का हो जाएगा सूपड़ा साफ

JJP के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पानीपत ग्रामीण सीट से पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके देवेन्द्र कादियान ने कहा है कि उनकी पार्टी चाहती है कि हरियाणा में कांग्रेस उनके साथ गठबंधन करें. हमें सिर्फ हिसार और भिवानी लोकसभा सीट चाहिए और बाकी 8 सीटों पर कांग्रेस और JJP मिलकर चुनाव लड़ेंगी तो प्रदेश से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

नवरात्रों में जारी होगी प्रत्याशियों की लिस्ट

देवेन्द्र कादियान ने बताया कि भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से पार्टी राव बहादुर सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी हैं और हिसार लोकसभा सीट से चौटाला परिवार से ही कोई न कोई सदस्य चुनावी रण में होगा. बाकी 8 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट नवरात्रों में जारी कर दी जाएगी. पार्टी सभी लोकसभा सीटों पर मजबूत उम्मीदवार घोषित करेगी, ताकि बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी चुनौती पेश की जा सकें.

परिवार पहचान पत्र में बड़ा घोटाला

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गठबंधन टूटना हमारी पार्टी के लिए अच्छा कदम साबित होगा क्योंकि किसान और ग्रामीण क्षेत्र का मतदाता हम से और हमारे गठबंधन से नाराज़ चल रहा था. जजपा नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार ने फैमिली आईडी में बड़ी गुस्ताखी की है. परिवार पहचान पत्र में गलतियां और पात्र लोगों के नाम बीपीएल सूची से हटाना कहीं न कहीं बीजेपी के लिए पतन का कारण बनेगा.

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि उनके पास कई ऐसे लोगों की लंबी लिस्ट है जो फैमिली आईडी में अपनी आमदनी कम दिखाकर न केवल सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं बल्कि सरकारी नौकरी तक हासिल कर चुके हैं. यह मामला कई बार सरकार के संज्ञान में लाया गया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में प्रभावित लोग वोट की चोट से बीजेपी को करारा जवाब देंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!