चैयरमेन पद से हटाने पर JJP विधायक का बयान आया सामने, बोले- दलित होने की मिली सजा

जींद | हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चैयरमेन पद से हटाए जाने पर नरवाना से जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा की प्रतिक्रिया सामने आई है. एक यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी में रहते हुए कोई अनुशासनहीनता नहीं की है और जहां भी पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी उसका सच्चे दिल से निर्वाहन किया है. बता दें कि हाल ही में जजपा पार्टी ने रामनिवास सुरजाखेड़ा की जगह राजेन्द्र लितानी को हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का नया चैयरमेन नियुक्त किया था जिसके बाद सुरजाखेड़ा के समर्थकों ने खासी नाराजगी जताते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पुतला भी फूंका था.

jjp

पार्टी कार्यक्रम में नहीं आए थे नजर

पिछले दिनों डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पार्टी के एक कार्यक्रम में नरवाना पहुंचे थे और उस दौरान मंच पर उनकी ही पार्टी के नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा की मौजूदगी नहीं होने से हर कोई हैरान रह गया था. पार्टी कार्यक्रम में शामिल न होने पर विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा और जजपा पार्टी के बीच नाराजगी सरेआम जगजाहिर हो गई थी और सभी यह जानने को उत्सुक थे कि क्या सुरजाखेड़ा और दुष्यंत चौटाला के बीच चली आ रही तल्खी अब मिटने का नाम लेगी.

बीजेपी का पहना था पटका

गत दिनों प्रदेश में हुए निकाय चुनावों में नरवाना से जजपा प्रत्याशी के पक्ष में विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा बिल्कुल भी साथ खड़े नजर नहीं आए और पार्टी प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा था. उसके बाद, विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा ने नरवाना से जीत हासिल करने वाले सभी कैंडिडेट्स को चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल की उपस्थिति में बीजेपी पार्टी में शामिल करवाया था. इस दौरान विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा खुद भी बीजेपी का पटका पहने नजर आए थे और तभी से यह सुगबुगाहट तेज हो गई थी कि क्या सुरजाखेड़ा की जजपा पार्टी के साथ दूरियां बढ़ने वाली है.

दलित होने पर बनाया जा रहा है दबाव

यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा ने कहा कि मैंने पार्टी के खिलाफ मीडिया में कोई विरोध जताने वाली बात नहीं की जबकि दूसरे विधायक तो खुलकर दुष्यंत चौटाला का विरोध करते हैं. उन्होंने नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम का उदाहरण देते हुए कहा कि उनसे ज्यादा विरोध दुष्यंत चौटाला का कोई नहीं कर रहा है और वो सरेआम पार्टी के खिलाफ मीडिया में अनाप-शनाप बोलते रहते हैं लेकिन आज तक कोई कार्रवाई पार्टी की तरफ से नहीं की गई है.

विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा ने कहा कि दुष्यंत चौटाला अपने बराबर वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने की कभी हिम्मत नहीं दिखाते है. मैं दलित समाज से आता हूं इसलिए मेरे उपर कार्रवाई की गई है और मुझे चैयरमेन पद से हटाया गया है. दलित होने पर हमें दबाया जा रहा है. जबकि मैंने आज तक पार्टी लाइन से हटकर कोई गलत कदम नहीं उठाया है. मैंने सदैव पार्टी हित में काम किया है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!