हरियाणा में BJP- JJP में नहीं थम रही सियासी बयानबाजी, उचाना सीट पर मचा बवाल

चंडीगढ़ | हरियाणा की गठबंधन सरकार में बयानबाजी जारी है. इसी क्रम में BJP- JJP अपने संगठन को मजबूत करने के लिए मैदान में उतर चुकी हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने रविवार को फिर कहा कि उचाना से हमारी तरफ से उम्मीदवार प्रेमलता ही होंगी. बाकी पार्टी सोचेगी जबकि हिसार लोकसभा सीट से उम्मीदवार सिटिंग एमपी बृजेंद्र सिंह ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि जजपा में कोई इस्तीफा दे रहा है तो कोई नाराज है. पार्टी कहे तो में 7 विधायक लाकर दे सकता हूँ.

FotoJet 3

अजय चौटाला ने कही ये बात

इधर कैथल में जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि मकसद है कि कांग्रेस सत्ता से दूर रहे. बीरेंद्र के बयान पर कहा कि वह जजपा का एक विधायक भी बीजेपी में शामिल कर दिखा दें. हम मान जाएंगे. वहीं, रामकरण से इस्तीफा लेने की अपील करूंगा. भाजपा के प्रभारी से लेकर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष तक लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. मगर जजपा चुनावी घोषणापत्र के वायदों को पूरा करने पर ध्यान दे रही है. अजय ने कहा कि 2019 में 17% वोट मिले थे. 2024 में इसे 51% में बदलना है.

दुष्यंत ने दिया ये बयान

सोनीपत के खरखौदा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘गठबंधन में कोई विरोधाभास नहीं है, न मेरे मन में कोई शंका है और न ही सीएम के मन में कोई शंका है. ‘ उधर, भाजपा के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव सोमवार को निर्दलीय विधायक नयनपाल से मुलाकात करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!