रेवाड़ी को बड़ी सौगात: सीएम खट्टर ने NH 48 से नई कनेक्टिविटी को दी मंजूरी; तैयार होगा 5.5 किमी का चौडा रोड

रेवाड़ी | 6 साल के लंबे इंतजार के बाद शहर के सेक्टर- 4 स्थित कर्नल रामसिंह चौक से दिल्ली- जयपुर हाईवे नंबर- 48 तक प्रस्तावित 120 मीटर सड़क पर स्वीकृति की मुहर लग गई है. 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस महत्वपूर्ण परियोजना के प्रभारी भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ही हैं इसलिए उनकी मंजूरी जरूरी थी. रेवाड़ी के इस प्रोजेक्ट को सीएम ने मंजूरी दे दी है. अब इसका बजट प्राधिकरण से स्वीकृत कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Fourlane Highway

2017 में 147 एकड़ भूमि का किया था अधिग्रहण

रेवाड़ी शहर के सभी सेक्टर गढ़ी बोलनी- कोटकासिम रोड पर हैं और शेष सेक्टर भी इसी रूट पर प्रस्तावित हैं. ऐसे में शहर के सुनियोजित विकास और बाद में अन्य सेक्टरों की कनेक्टिविटी विकसित करने के लिए मास्टर प्लान- 2021 और 2031 में इसका प्रावधान किया गया है. इस सड़क के लिए प्राधिकरण ने वर्ष 2012 में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की थी और वर्ष 2016 में प्रक्रिया पूरी कर 2017 में 147 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था. इसमें से जमीन भी अथॉरिटी के पास है.

100 करोड़ रुपए का भेजा था एस्टीमेट

इसका निर्माण 2021 के मास्टर प्लान के अनुसार होना चाहिए था लेकिन बाद में डीटीपी विभाग ने 2021 के मास्टर प्लान को 2031 में तब्दील कर नया ले आउट तैयार किया था. शुरुआती दौर में प्राधिकरण ने गंभीरता नहीं दिखाई. जिसके बाद, इसका एस्टीमेट 5 साल तक नहीं भेजा गया. पिछले जून में इस सड़क के निर्माण के लिए प्राधिकरण की ओर से 100 करोड़ रुपए का एस्टीमेट भेजा गया था.

एस्टीमेट से जुड़ी सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसके लिए सीएम की मंजूरी जरूरी थी. एक सप्ताह पूर्व चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई विभाग की बैठक में उन्होंने रेवाड़ी के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर स्वीकृति की मुहर लगा दी. परियोजना को मिल चुकी है मंजूरी सीएम द्वारा मुख्यालय में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में रेवाड़ी की इस महत्वपूर्ण परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है.

गढ़ी बोलनी- कोटकासिम मार्ग पर कम होगा ट्रैफिक

गढ़ी बोलनी- कोटकासिम मार्ग पर ट्रैफिक कम होगा. शहर को दिल्ली- जयपुर हाईवे से जोड़ने वाली 120 मीटर लंबी यह सड़क गढ़ी बोलनी रोड के लिए दूसरी सबसे नजदीकी सड़क होगी, जिसकी दूरी करीब 5.5 किलोमीटर ही होगी. चूंकि, गढ़ी बोलनी सड़क चार लेन की सड़क है और कोटकासिम- भिवाड़ी की ओर जाने वाले यातायात का दबाव भी बहुत अधिक है. इस 120 मीटर सड़क के अब तक तैयार होने के बाद शहर की कनेक्टिविटी मजबूत होगी.

बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट बदलेगी शहर की तस्वीर

120 मीटर सड़क न सिर्फ शहर के लिए बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है बल्कि नए रेवाड़ी का सपना भी साकार होगा. इसके बनने के बाद नए सेक्टरों का विकास भी तेज गति से होगा और अन्य बड़ी आवासीय परियोजनाएं सामने आएंगी. एमबीआईआर मास्टर प्लान के तहत, जिन रिहायशी सेक्टरों को विकसित किया जाना है. उनके जल्द विकास की संभावना भी बढ़ गई है.

अभी इसके लिए बाकी प्रक्रियाएं चल रही हैं और हमारी तरफ से 100 करोड़ का एस्टीमेट पहले ही भेजा जा चुका है. इस तकनीकी स्वीकृति समेत अन्य प्रक्रियाएं भी पीडब्ल्यूडी ने पूरी कर ली है. अब विभाग को बजट आवंटित करना है– अनिल कुमार, कार्यपालक अभियंता, एचएसवीपी, रेवाड़ी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!