जींद में खुले पैसों का झंझट खत्म, मिली 155 ई- टिकटिंग मशीने; अब खुले पैसो का झंझट खत्म

जींद | हरियाणा के जींद में लंबे समय बाद रोडवेज बस कंडक्टरों का इंतजार खत्म हुआ है. जींद डिपो में मुख्यालय की ओर से 155 ई- टिकटिंग मशीनें भेज दी गई हैं. डिपो में 300 से अधिक ड्राईवर व कंडक्टर मौजूद हैं. ई- टिकटिंग मशीन आने के बाद रोडवेज टिकटों की छपाई पर होने वाले लाखों रुपये के खर्च की बचत होगी. अन्य बस कंडक्टरों के लिए भी जल्द ही ई- टिकटिंग मशीनें आने की उम्मीद है.

ROADWAYS BUS

स्कैन करते ही पास असली या नकली बताएगी मशीन

रोजवेज बस में ई- टिकटिंग मशीनों की शुरुआत से यात्री नक़द के अलावा ई- वॉलेट या डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकेंगे. इस पारदर्शी व्यवस्था में न तो यात्री और न ही हरियाणा रोडवेज कंडक्टर टिकट लेने में कोई गलती नहीं कर सकेंगे क्योंकि टिकट पर टिकट कट ऑफ टाइम और स्टॉपेज भी लिखा होगा. इसके साथ ही, पास का रिकॉर्ड भी दर्ज किया जाएगा. स्कैन होते ही पास के असली- नकली का पता चल जाएगा.

ई- टिकटिंग मशीन की चार्जिंग के लिए बनाए प्वाइंट

इस व्यवस्था से न सिर्फ रोडवेज बल्कि यात्रियों को भी फायदा होगा. इससे रोडवेज के संचालकों को भी टिकट कटने से छुटकारा मिल जाएगा. कंडक्टरों को दी गई ई- टिकटिंग मशीन में दर्ज रूट पर क्लिक करने पर टिकट जनरेट होकर कुछ सेकेंड में निकल जाएगा. साथ ही, बस स्टैंड परिसर में ई- टिकटिंग मशीन की चार्जिंग के लिए प्वाइंट भी बनाए गए हैं.

खुले पैसों का झंझट होगा खत्म

ई- टीएम से विभाग के साथ यात्रियों को भी फायदा होगा. यात्री टिकट के लिए नकद के साथ- साथ एटीएम या ई- वॉलेट के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे. इससे खुले पैसों से जुड़ी समस्या का समाधान होगा. अभी पैसे नहीं मिलने पर संचालक टॉफी देते हैं, अब नहीं दे पाएंगे. बता दें लंबे समय से संचालकों को ई- टिकटिंग मशीन का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है.

डिपो में 155 ई- टिकटिंग मशीनें आ चुकी हैं. ई- टिकटिंग मशीन के आने से परिचालकों और यात्रियों दोनों को लाभ होगा. यात्री डेबिट कार्ड से भी टिकट का भुगतान कर सकेंगे. कंडक्टरों को पंच मारकर टिकट देने से मुक्ति मिल जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!