हरियाणा से होते हुए बाडमेर- हरिद्वार स्पेशल ट्रेन शुरू, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव; फटाफट देखे शेड्यूल

रेवाड़ी | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. यात्रियों की सुविधा में इजाफा करने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. जिनमें वंदे भारत जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेनें, प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए सीधी रेलसेवा एवं लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं.

Railway Station

ये रहेगा शेड्यूल

भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बाडमेर-हरिद्वार-बाडमेर स्पेशल रेल सेवा संचालित करने का फैसला लिया है. उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 04833, बाडमेर- हरिद्वार स्पेशल रेल सेवा 26 नवंबर को बाडमेर से 05.00 बजे रवाना होकर 27 नवंबर को 03.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी.

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04834, हरिद्वार- बाडमेर स्पेशल रेल सेवा 27 नवंबर को हरिद्वार से 19.30 बजे रवाना होकर 28 नवंबर को 17.40 बजे बाडमेर पहुंचेगी. इस ट्रेन के संचालन से दक्षिण हरियाणा के लोगों को एक लंबी दूरी की ट्रेन का सीधा लाभ मिलेगा.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह ट्रेन बीच रास्ते बायतू, बालोतरा, समदड़ी, दुंदाड़ा, लूनी, जोधपुर, पीपाड़ रोड, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, अछोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी व दिल्ली स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!