हरियाणवी बोली को प्रमोट करेंगे नीरज चोपड़ा, इस सरकारी स्कूल से शुरू होगा अभियान

पानीपत | टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और भाला फेंक इवेंट में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी हरियाणा के नीरज चोपड़ा ने हरियाणवी बोली को प्रमोट करने का बीड़ा उठाया है. हरियाणवी बोली को कैसे मान- सम्मान दिलाया जाए, कैसे युवा अपनी हरियाणवी बोली पर गर्व महसूस करें, इन सब मुद्दों पर नीरज चोपड़ा बेबाकी से अपनी राय रखेंगे.

Neeraj Chopra

नीरज चोपड़ा इस अभियान की शुरुआत अपने पैतृक गांव खंडरा (पानीपत) से 26 नवंबर को संस्कृति मॉडल स्कूल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पृष्ठभूमि ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी है और गांव में ही रहकर बढ़े हुए हैं. इसलिए बोलियों की क्रांति की इस प्रेसवार्ता की शुरुआत भी गांव से ही करना चाहते हैं.

शहर में हिचकिचाहट करते हैं महसूस

नीरज चोपड़ा ने कहा कि घर और गांव में हम अपनी हरियाणवी बोली को बेधड़क होकर बोलते हैं. अपने सुख- दुख एवं अन्य भावनाएं हम अपनी बोली में प्रदर्शित करते हैं लेकिन शहर में हम अपनी हरियाणवी बोली को बोलने में हिचकिचाहट महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि भले ही बोलियों का कोई व्याकरण नहीं है, लेकिन किस्से, कहानियां, लोक कथाएं सब बोलियों का अभिन्न हिस्सा है.

उन्होंने कहा कि जितना साहित्य बोलियों में मिलता है, उतना अन्य किसी भाषा में नहीं मिलता. इस पत्रकार वार्ता में हम बताएंगे कि किस प्रकार से हम हमारी क्षेत्रीय बोलियों को मान- सम्मान दिलवा सकते हैं और उनकी भविष्य में इस अभियान को लेकर क्या योजनाएं हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!