रेवाड़ी के खंडोडा गांव से जन संवाद शुरु करेंगे CM खट्टर, तैयारियों में जुटे अधिकारी, जगह- जगह पुलिस का पेहरा

रेवाड़ी | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए आरंभ किए गए “जन संवाद कार्यक्रम” की श्रृंखला में शुक्रवार 28 जुलाई से रेवाड़ी जिला के बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव खंडोड़ा से जन संवाद कार्यक्रम के सिलसिले को आगे बढ़ाएंगे. मुख्यमंत्री के 3 दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Manohar Lal Khattar CM

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जन संवाद कार्यक्रम के मद्देनजर बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार 28 जुलाई से रविवार 30 जुलाई तक जिला के रेवाड़ी व बावल विधानसभा क्षेत्रों के आयोजित होने वाले जन संवाद कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रेवाड़ी विस के गांव संगवाड़ी, धारूहेड़ा व गंगायचा अहीर में तथा बावल विस के गांव खंड़ोडा, जड़थल व मामडिय़ा आसमपुर में ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे.

3 दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम का शेड्यूल

मुख्यमंत्री रेवाड़ी जिला में शुक्रवार 28 जुलाई से रविवार 30 जुलाई तक रेवाड़ी व बावल विधानसभा क्षेत्रों के 3- 3 गांवों में आमजन से सीधा संवाद करते हुए लोगों से रूबरू होंगे. सीएम शुक्रवार 28 जुलाई को महेंद्रगढ़ जिला के अटेली में जन संवाद कार्यक्रम उपरांत सायंकालीन सत्र में बावल विधानसभा के गांव खंडौड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से जिला में जन संवाद कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे और आमजन से रूबरू होंगे.

बता दे मुख्यमंत्री शनिवार 29 जुलाई को जन संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव जड़थल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान व रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव संगवाड़ी में बूस्टिंग स्टेशन के नजदीक पंचायती भूमि पर व धारूहेड़ा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जन संवाद करते हुए जनता से सरकार की नीतियों बारे फीडबैक लेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जिला में जनसंवाद कार्यक्रम के तीसरे दिन रविवार 30 जुलाई को रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव गंगायचा अहीर के राजकीय मिडल स्कूल में और बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव मामडिय़ा आसमपुर स्थित गोपाल कृष्ण गौशाला में जन संवाद कार्यक्रम में आमजन से सीधा संवाद करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!