हरियाणा नस्ल की यह गाय 2 लाख रूपए में बिकी, परिवार ने नोटों की माला पहनाकर बेटी की तरह किया विदा

रेवाड़ी | उच्च कोटि का पशुपालन कर हरियाणा के कई पशुपालक अपनी विशेष पहचान बना चुके हैं. इनके द्वारा पाली गई मुर्रा नस्ल की भैंसें और हरियाणा नस्ल की गायों की कीमत लग्जरी गाड़ियों से भी ज्यादा पहुंच जाती है. इसी कड़ी में रेवाड़ी जिले के गांव बव्वा के पशुपालक सोनू ने हरियाणा नस्ल की गाय को 1 लाख 88 हजार रूपए में बेचा है. बता दे इस गाय को जींद जिले के गांव दोरड़ निवासी अजय ने खरीदा है.

cow 2

क्षमता से ज्यादा दूध

हरियाणा नस्ल की यह गाय 8-10 लीटर नहीं बल्कि एक बार में पूरा 21 लीटर दूध देती है. सोनू ने बताया कि अमूमन इस नस्ल की 90 फीसदी गाय 12 लीटर तक ही दूध देती है लेकिन इस गाय की दूध देने की क्षमता और गायों से अधिक है. उन्होंने कहा कि इस गाय का उसने बेटी की तरह पालन- पोषण किया है. अन्य गायों के मुकाबले यह गाय हाईट में अधिक और दिखने में बेहद सुंदर है.

दोस्ती में बेची गाय

सोनू ने बताया कि अजय से कुरूक्षेत्र में मेले के दौरान दोस्ती हुई थी. 2 दिन पहले वह गाय खरीदने के लिए रेवाड़ी आया हुआ था लेकिन उसे कोई गाय पसंद नहीं आ रही थी. इसके बाद, दोस्ती के नाते अजय घर आ गया और उसे यह गाय पसंद आ गई. उसके सामने ही इस गाय ने पूरा 21 लीटर दूध दिया है. उसने बताया कि अमूमन हरियाणा नस्ल की इस तरह की गाय बेहद ही कम देखने को मिलती हैं.

नोटों की माला पहनाकर किया विदा

पशुपालक सोनू ने बताया कि उसका गाय बेचने का कोई इरादा नहीं था लेकिन अजय से दोस्ती ही इतनी गहरी हो चुकी है कि इंकार नहीं कर पाया. उन्होंने बताया कि ये मेरे लिए अनमोल थी और उन्होंने इसे एक बेटी की तरह पाला है. सोनू के पूरे परिवार ने गाय को नोटों की माला पहनाकर बेटी की तरह विदा किया. उसने बताया कि उसके पास एक गिर नस्ल की बछिया भी है, जिसकी 1 लाख रुपए कीमत देने को तैयार हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!