रेवाड़ी: IGU के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, फरवरी के इस दिन होगी रिजल्ट की घोषणा

रेवाड़ी | मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (IGU) की परीक्षा प्रणाली को लेकर छवि अकसर खराब ही रही है. इस बार विश्वविद्यालय अपनी इस छवि को बदलने जा रहा है तथा परीक्षा परिणाम एक माह के भीतर घोषित कर दिया जाएगा. आइजीयू की ओर से आयोजित विभिन्न संकायों व कोर्सों की परीक्षा 31 जनवरी को खत्म हुई है. विश्वविद्यालय प्रबंधन का दावा है कि फरवरी के अंत तक सभी संकायों व कोर्सों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है.

Results

50 हजार विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

आइजीयू से संबद्ध रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिले के सरकारी, एडिड और सेल्फ फाइनेंस महाविद्यालयों के विभिन्न संकायों के प्रथम, द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर के करीब 50 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है. इनकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच तेजी से चल रही है तथा आनलाइन रिपोर्ट भेजकर परीक्षा शाखा में डाटा भी अपलोड कराया जा रहा है. मूल्यांकन केंद्रों पर प्रतिदिन की रिपोर्ट अपडेट कराई जा रही है.

आइजीयू की ओर से विभिन्न संकायों और कक्षाओं की थ्योरी की परीक्षाएं 15 दिसंबर से आरंभ होकर 31 जनवरी तक चली हैं. स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की फरवरी के दूसरे सप्ताह तक प्रायोगिक परीक्षाएं चलती रहीं.

परीक्षा नियंत्रक ने कही ये बात

डा सत्येंद्रबल गुप्ता (परीक्षा नियंत्रक, आइजीयू) ने कहा कि जो भी परीक्षाएं 31 जनवरी तक समाप्त हुई है उन सभी के परिणाम शीघ्रता से घोषित करने को लेकर काम चल रहा है. तृतीय सेमेस्टर का परिणाम इसी सप्ताह जारी किया जाएगा. प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षाओं का मूल्यांकन अंतिम चरण में हैं. प्रतिदिन की रिपोर्ट पोर्टल में अपडेट हो रही है. प्रायोगिक परीक्षा के अंक आनलाइन जारी हो रहे हैं.

सभी विषयों के अंक प्राप्त होते ही दो से तीन दिन के अंदर परिणाम फाइनल हो जाएगा. इस लिहाज से 20 से 25 फरवरी तक सभी कक्षाओं और संकायों के परिणाम जारी करने की योजना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!