नए साल का तोहफा: कोसली से चंडीगढ़ और आगरा के लिए चलेगी सीधी रोडवेज बस, यहां देखें रूट और टाइम

रेवाड़ी | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के लंबे रूटों पर सीधी बस सेवा का संचालन किया जा रहा है. यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए रोड़वेज के बेड़े में नई एसी बसों को शामिल किया गया है. साथ ही, आसपास के राज्यों के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए भी सीधी बस सेवा शुरू की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में तीन दिन तक रद्द रहेगी 2 एक्सप्रेस ट्रेनें, जयपुर जाने वाली ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार का तोहफा

Haryana Roadways Bus

रेवाड़ी जिले को नए साल का तोहफा

रेवाड़ी जिले के कोसली क्षेत्र को नए साल पर बड़ी सौगात मिली है. कोसली बस स्टैंड से 2 नए रूटों, चंडीगढ़ और आगरा के लिए सीधी बस सेवा का संचालन शुरू किया जाएगा, जिन्हें शुक्रवार को बीजेपी विधायक लक्ष्मण यादव हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इन बसों के संचालन से लंबे रूटों पर क्षेत्र के लोगों का सफर आसान हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में तीन दिन तक रद्द रहेगी 2 एक्सप्रेस ट्रेनें, जयपुर जाने वाली ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार का तोहफा

ये रहेगा शेड्यूल

कोसली से आगरा: कोसली से रवाना होकर यह बस वाया पाल्हावास, पटौदी, भिवाड़ी, सोहना, पलवल और मथुरा के रास्ते आगरा का सफर तय करेगी. कोसली से सुबह 05:55 बजे रवाना होकर यह बस दोपहर 12:45 पर आगरा पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में आगरा से दोपहर 1 बजे रवाना होकर शाम साढ़े 6 बजे कोसली पहुंचेगी.

कोसली से चंडीगढ़: कोसली से सुबह 9 बजे रवाना होकर लगभग शाम 4 बजे यह बस चंडीगढ़ बस स्टैंड पहुंचेगी. शुक्रवार को विधायक लक्ष्मण यादव इन नए रूटों पर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि लंबे समय से इन रूटों पर सीधी बस सेवा संचालित करने की मांग उठाई जा रही थी जो अब पूरी हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!