हरियाणा में कर्मचारियों और पेंशनर्स को नए साल की सौगात, DA में 9 फीसदी का इजाफा

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को नए साल पर बड़ी सौगात दी है. प्रदेश सरकार ने छठे वेतन आयोग के अनुसार, वेतन और पेंशन ले रहे कर्मचारियों व पेंशनर्स के मंहगाई भत्ते (DA) में 9% का इजाफा कर दिया है. अब इनका डीए बढ़कर 221 की बजाय 230 प्रतिशत हो गया है. बढ़ा हुए डीए का लाभ 1 जुलाई, 2023 से लागू होगा.

500 Rupee Notes Rupay

वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं. इस आदेश के मुताबिक, दिसंबर तक की बकाया राशि फरवरी में वेतन के साथ अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी. बता दें कि हरियाणा में सातवां वेतन आयोग लागू है लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में कर्मचारी और पेंशनर्स पांचवी और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन और पेंशन ले रहे हैं.

सातवें वेतन आयोग के अनुसार, वेतन ले रहे 2 लाख 85 हजार कर्मचारियों और दो लाख 62 हजार पेंशनर्स का महंगाई भत्ता पहले ही नवंबर में 4 प्रतिशत बढ़ाकर 46 प्रतिशत किया जा चुका है. इसी तरह पांचवें वेतन आयोग के अनुसार पेंशन और वेतन ले रहे लोगों का महंगाई भत्ता भी दिसंबर में बढ़ाया जा चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!