रेवाड़ी से खाटूश्याम जाना होगा आसान, 5 जोड़ी ट्रेनों में 10 डिब्बों की बढ़ोत्तरी

रेवाड़ी | राजस्थान के सीकर जिले के खाटू धाम (खाटूश्याम) में लगने वाले फाल्गुन मेले को लेकर रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ा दी है. रेवाड़ी होकर चलने वाली ट्रेनों में इसे बढ़ाया गया है. ऐसे में खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है क्योंकि भीड़ अधिक होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

khatu shyam ji

रेलवे की ओर से बताया गया कि 5 जोड़ी ट्रेन सेवाओं में साधारण श्रेणी के 10 कोचों की अस्थायी वृद्धि की गई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 19617/19618 मदार-रेवाड़ी-मदर में 18 फरवरी से 10 मार्च तक सामान्य श्रेणी के 2 डिब्बों की अस्थाई वृद्धि होगी. ट्रेन संख्या 19620/19619 रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी में दो सामान्य श्रेणी के डिब्बों का अस्थाई विस्तार 18 फरवरी से 10 मार्च तक किया जा रहा है.

इसके अलावा, गाड़ी संख्या 04836/04835, रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी ट्रेन, गाड़ी संख्या 19622/19621 रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी ट्रेन व गाड़ी संख्या 09730/09729 फुलेरा-जयपुर-फुलेरा रेलसेवा में 18 फरवरी से 10 मार्च तक 2 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. ट्रेनों में कोच बढ़ाने से खाटू धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी फायदा होगा.

लाखों की संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु

दरअसल, खाटू धाम में हर साल फरवरी में फाल्गुन मेला लगता है. इस मेले में देश भर से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने आते हैं. रेवाड़ी होते हुए खाटू श्याम पहुंचने के लिए रेवाड़ी, नारनौल, गुरुग्राम, दिल्ली और यूपी के यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं. इसे देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ा दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!