Haryana Weather Update: हरियाणा के मौसम में दिखेगा बदलाव, अब फिर से मचेगा ठंड का कहर

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में अब तापमान लगातार बढ़ रहा है. मगर अब मौसम (Weather) विभाग के मुताबिक, पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हरियाणा राज्य में 17 फरवरी से 20 फरवरी के दौरान मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील तथा बीच- बीच में आंशिक बादलवाई की संभावना है. इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट परंतु रात्रि तापमान में बढ़ोतरी होगी.

COLD SARDI

हरियाणा में मौसम आमतौर पर खुश्क रहेगा. दूसरी ओर उत्तर पश्चिम भारत के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच पहुंच गया है. साथ ही, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट में बताया गया है कि 18 फरवरी की शाम को पश्चिमी हिमालय पर ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है, जिससे मौसम प्रणाली कुछ और समय तक बनी रहेगी. 21 फरवरी तक पहाड़ों पर मौसम प्रभावित रहने वाला है. जम्मू और कश्मीर में अधिक गतिविधि होने की संभावना है. इसके बाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इसका असर देखने को मिलेगा.

मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ काफी हल्का है जो ज्यादातर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों को प्रभावित कर रहा है. निचले और मध्य इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं. इसके अलावा, हल्की तीव्रता के साथ छिटपुट बारिश और हिमपात की उम्मीद है.

चंडीगढ़ में बारिश की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ का हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों पर एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण होगा. इससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हवा के पैटर्न में बदलाव देखने को मिलने वाला है इसलिए इन हिस्सों में मौसम की स्थिति में बदलाव आने की संभावना है. जम्मू, चंडीगढ़, ऋषिकेश और देहरादून समेत कई हिस्सों में 20 और 21 फरवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!