रेवाड़ी जिले में MSP पर सरसों खरीद के लिए 1- 6 अप्रैल तक शेड्यूल जारी, यहां देखें गांवों के हिसाब से पूरी लिस्ट

रेवाड़ी | हरियाणा की अनाज मंडियों में 26 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. रेवाड़ी एसडीएम एवं मार्केट कमेटी प्रशासक विकास यादव ने बताया कि किसानों की सुविधा का ख्याल रखते हुए सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5650 रूपए प्रति क्विंटल पर सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. इस संबंध में रेवाड़ी, कोसली व बावल अनाज मंडी में रोस्टर प्रणाली लागू की गई है ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े. किसानों से आह्वान किया गया है कि वे अपनी बारी के अनुसार ही सरसों की फसल लेकर मंडियों में पहुंचे.

mustered mandi sarso

रोस्टर प्रणाली का शेड्यूल

एसडीएम विकास यादव ने बताया कि सोमवार 1 अप्रैल को लिसाना, बुढपुर, गज्जीवास, कमालपुर, बाढजेठू, आसपुर, चांदपुर, ढाणी सुन्दरोज, सुन्दरोज, बाढ सुन्दरोज, रामगढ़/ भगवानपुर, चित्रपुरी, केशोपुर, बगथला, हरचन्दपुर, ओढी, नैहचाना, बव्वा, बहाला, बाबड़ौली, बास, औलांत और आशियाकी गोरावास के किसानों की सरसों की खरीदी जायेगी.

उन्होंने बताया कि मंगलवार 2 अप्रैल को डोहकी, नयागांव, गिन्दोखर, हरजीपुर, ठोठवाल, दाना आलमपुर, नंगली गोधा, असदपुर, मालपुरा, डुमावास, कुतुबपुर जागीर, फिदेडी, रूध, कनूका, बालावास, सांझरपुर, मोहम्मदपुर, खरखडी, भडंगी, बिसोहा, भाकली, भुरियावास, बालधन कलां और बेरली खुर्द के किसानों की सरसों की खरीदी जायेगी.

इसी प्रकार 3 अप्रैल को आकेडा, खरखडा, खडगवास, बालावास अहीर, घुडकावास, मुण्ढलिया, खलीलपुरी, खोरी, चिमनावास, माखरीया, खण्डोडा, बहरामपुर भडंगी, कालडावास, आसरा का माजरा, धारण, चांदूवास, दखौरा, गढी, भुरथला, छव्वा, डहीना और दड़ौली के किसानों की सरसों की खरीदी जायेगी.

मार्केट कमेटी प्रशासक ने बताया कि 4 अप्रैल को धारूहेड़ा, महेश्वरी, भटसाना, रसगण, लाखनौर, अकबरपुर, नान्धा, बलवाड़ी, पीथड़ावास, बधराना, बेरवाल, चिरहाडा, रामसिंहपुरा, रसियावास, साबन, मुकन्दपुर बसई, गुजरवास, झाल, जाहिदपुर, कोसली, दिदौली और ढोकिया के किसानों की सरसों की खरीदी जायेगी.

5 अप्रैल को मौलावास, कान्हावास, बाम्बड, फतेहपुरी, मांढैया कलां, कालका, पैदयावास, शहबाजपुर, पांचौर, अलावलपुर, भाडावास, बनीपुर, बाधौज, किशनपुर, रायपुर, गुर्जर माजरी, जयसिंहपुर खेड़ा, झाड़ौदा, झोलरी, लुला अहीर, मलेशियावास, हालुहेड़ा और हांसावास के किसानों की सरसों की खरीदी जायेगी.

शनिवार यानि 6 अप्रैल को मीरपुर, गोकलपुर, ततारपुर ईस्तमुरार, सुनारिया, पंचलई, बगडवा, सांपली, टींट, तिहाडा, नागंल उगरा, नांगल शहबाजपुर, नंगली परसापुर, अलावलपुर, जुड्ड़ी, कारोली, मुन्दड़ा, मुरलीपुर, बेरली कलां और बालधन खुर्द के किसानों की सरसों की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा.

आधार कार्ड अनिवार्य

प्रशासक विकास यादव ने किसानों से आह्वान करते हुए कहा है कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह से सुखाकर व साफ करके. जिस दिन उनके गांव का नंबर हों, उस दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किसी भी समय मंडी में पहुंच सकता है. उन्होंने बताया कि MSP पर केवल उन्हीं किसानों की सरसों खरीदी जाएगी, जिन्होंने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है. वहीं, गेट पास कटवाने के लिए किसान साथी अपना आधार कार्ड साथ लेकर अवश्य आएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!