हरियाणा के रेवाड़ी से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों का 1 अक्टूबर से बदला समय, यहां देखें नया टाइम- टेबल

रेवाड़ी | भारतीय रेलवे द्वारा 1 अक्टूबर से ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. जिसका असर बहुत सी ट्रेनों के संचालन समय पर देखने को मिलेगा. इसी कड़ी में रेवाड़ी ही नहीं बल्कि उत्तर- पश्चिम रेलवे के लगभग सभी स्टेशनों पर ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है. रेवाड़ी से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का समय बदल गया है.

Indian Railway

श्री माता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेन का बदला टाइम

रेवाड़ी से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के समय में सबसे बड़ा बदलाव ट्रेन नंबर 19416 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन में हुआ है. यह ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 07:55 पर रवाना होती थी लेकिन 1 अक्टूबर से 06:40 बजे चलेगी. इसी तरह भिवानी- मथुरा ट्रेन सुबह 7 बजे की बजाय 07:55 बजे रवाना होगी.

वहीं, जयपुर- बठिंडा ट्रेन सुबह साढ़े 10 बजे की बजाय 10:50 बजे रवाना होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के पीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि NWR पर 198 ट्रेनों की औसत रफ्तार बढ़ने से सफर में 1 घंटे तक समय की बचत होगी. ऐसे में कम समय में सफर पूरा होने का लाभ यात्रियों को मिलेगा.

ऑनलाइन भी देखें नया टाइम

उन्होंने बताया कि यात्री सफर पर निकलने से पहले 139 पर SMS या फिर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrail.gov.in और trainenquiry.com पर ट्रेन का नया समय देख सकते है. इसके अलावा, 1 अक्टूबर से नई समय- सारिणी का बोर्ड रेवाड़ी रेलवे जंक्शन पर भी चिपका दिया जाएगा.

रेवाड़ी स्टेशन पर नई समय- सारिणी

  • ट्रेन नंबर 04093 रेवाड़ी- जींद ट्रेन अब सुबह 7:10 की बजाए 7:15 बजे चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 04286 रेवाड़ी- दिल्ली ट्रेन शाम 7:35 की बजाए 7:40 बजे चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 04352 हिसार- दिल्ली ट्रेन अब 10:10 की जगह 10:40 बजे.
  • ट्रेन नंबर 04434 रेवाड़ी- दिल्ली 11:35 की जगह दोपहर 12 बजे.
  • ट्रेन नंबर 04435 रेवाड़ी- मेरठ कैंट दोपहर 3 की बजाए 3:05 बजे.
  • ट्रेन नंबर 04788 रेवाड़ी- भिवानी रात 9:20 की बजाय साढ़े 9 बजे.
  • ट्रेन नंबर 14646 जम्मूतवी- जैसलमेर दोपहर 1:35 की बजाए 1:30 बजे चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 14662 जम्मूतवी- बाड़मेर दोपहर 1:35 की बजाए 1:30 बजे चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 14705 भिवानी- देहर का बालाजी अब सुबह 7:45 की बजाए 7:25 बजे चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 14706 देहर का बालाजी- भिवानी ट्रेन रात 8:40 की बजाए 8:10 पर चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 14716 जयपुर- हिसार अब रात 12:35 की बजाए 12:25 पर चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 04781 बठिंडा- रेवाड़ी रात 12:50 की बजाए सुबह 1:05 बजे आएगी.
  • ट्रेन नंबर 04790 बीकानेर- रेवाड़ी रात 11 बजे की बजाए 11:55 बजे पहुंचेंगी.
  • ट्रेन नंबर 04989 दिल्ली- रेवाड़ी ट्रेन अब दोपहर 1:50 की जगह 1:55 बजे चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 09635 जयपुर- रेवाड़ी अब दोपहर 1:50 की बजाए 1:45 पर आएगी.
  • ट्रेन नंबर 12016 अजमेर- नई दिल्ली रात 8:52 की बजाए 8:42 पर चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 12916 दिल्ली- अहमदाबाद शाम 5 की जगह 4:55 पर चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 14085 तिलक ब्रिज- सिरसा रात 820 की जगह 8:40 बजे रवाना होगी.
  • ट्रेन नंबर 14725 भिवानी- मथुरा अब सुबह 7 की बजाए 7:55 पर रवाना होगी.
  • ट्रेन नंबर 14726 मथुरा- भिवानी अब शाम 6:25 की बजाए 6:20 पर चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 14728 तिलकब्रिज- श्रीगंगानगर रात 8:55 की बजाए 9 बजे चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 14734 जयपुर- बठिंडा रात 10:30 की बजाए 10:50 पर रवाना होगी.
  • ट्रेन नंबर 15013 जैसलमेर- काठगोदाम अब शाम 7:10 की जगह 7:15 बजे.
  • ट्रेन नंबर 19415 अहमदाबाद- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा अब सुबह 11:35 की बजाए 11:20 बजे चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 19416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- अहमदाबाद अब सुबह 7:55 की जगह 6:40 पर चलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!