रोहतक: भगत नामदेव संत से नामकरण कर एलिवेटेड रोड का सीएम ने किया उद्घाटन, जाम से मिलेगी मुक्ति

रोहतक | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को रोहतक में कच्चा बेरी रोड पर एलिवेटेड रोड के दूसरे भाग का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. 1,150 मीटर लंबे और 7 मीटर चौड़े इस ओवरब्रिज को बनाने में 45 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च हुए हैं. मुख्यमंत्री ने इस रेलवे ओवरब्रिज का नाम भगत नामदेव संत के नाम पर रखने की घोषणा की.

Elevated Road

लोगों को मिलेगा सीधा लाभ

बता दें कि पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि एलिवेटेड पार्ट 2 का नाम भगत नामदेव संत रेलवे ओवर ब्रिज रखा गया है. रोहिल्ला समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से रेलवे ओवर ब्रिज का नाम भगत नामदेव संत के नाम पर रखने की मांग की थी, जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरा कर दिया है. एलिवेटेड पार्ट 2 के निर्माण से झज्जर से आने वाले विभिन्न ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा.

जाम से मिलेगी लोगो को मुक्ति

इस रेलवे ओवरब्रिज के चालू होने से रोहतक शहर और आसपास के कई इलाकों को फायदा होगा. वैश्य कॉलेज, अनाज मंडी, सुनारिया व शहर की अन्य कॉलोनियों से शहर में आने वाले नागरिकों को अब जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. दरअसल, पहले इस रोड पर दिन में करीब 9 घंटे तक रेलवे फाटक बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. ओवरब्रिज के निर्माण से शहर के 50 हजार से अधिक लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.

सीएम ने कही ये बातें

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रोहतक हर किसी के लिए एक उदाहरण है. भारत का पहला रेलवे एलिवेटेड ट्रैक रोहतक में ही बनाया गया था. अब जल्द ही हरियाणा में दूसरा एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाया जाएगा. सीएम ने अपनी सरकार के पिछले 9 साल के काम गिनाते हुए कहा कि राज्य लगातार विकास कर रहा है. उनकी सरकार ने बेहतर काम किया है और जनता को उनकी सुविधा के मुताबिक सौगातें दी हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!