Ram Rahim: डेरा प्रमुख राम रहीम को फिर मिली पैरोल, यूपी के आश्रम में रहेगा बाबा

रोहतक | साध्वियों से यौन शौषण और पत्रकार मर्डर केस में रोहतक की सुनारियां जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को फिर 50 दिन की पैरोल अवधि पर रिहा किया जाएगा.

Ram Rahim

50 दिन की पैरोल पर बाहर आएगा बाबा

मिली जानकारी के अनुसार, बाबा राम रहीम को 50 दिन की पैरोल दी गई है और पैरोल अवधि यूपी के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में कटेगी. डेरा प्रमुख आज शाम या कल सुबह सुनारियां जेल से बाहर आ सकते हैं. बता दें कि कोई भी सजायाफ्ता कैदी साल में 70 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आ सकता है.

राम रहीम साध्वियों से यौन शोषण, छत्रपति हत्याकांड और रणजीत हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहा है. वह साल 2017 से जेल में बंद है. पहली बार उसे साध्वी यौन शोषण में 20 साल की सजा हुई थी. वहीं, डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को बार-बार पैरोल देने के मामले पर विपक्षी दल हरियाणा सरकार पर निशाना साधते रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!