हरियाणा से अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, हफ्ते में 4 दिन चलेगी फरक्का एक्सप्रेस

रोहतक | अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए जाने वाले भक्तों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) मुख्यालय ने पत्र जारी कर सूचना दी है कि अब बठिंडा से रोहतक से होते हुए अयोध्या तक फरक्का एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिन तक चलेगी. इस ट्रेन के फेरे बढ़ने से रोहतक व आस- पास के इलाकों से अयोध्या जाने के इच्छुक लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा.

Indian Railway

बता दें कि पहले यह ट्रेन दिल्ली से मालदा व मालदा से दिल्ली तक ही आती थी. अब इसके रूट का दायरा बढ़ने से यह ट्रेन दिल्ली से होते हुए वाया रोहतक से बठिंडा तक जाएगी. ट्रेन के लिए जनवरी 2024 में किसी भी दिन टाइम- टेबल जारी हो सकता है.

अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद रोहतक ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में राम भक्त रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे. उसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अयोध्या के लिए फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है. हालांकि, रेलवे इस पर जल्द ही अपना सर्वे भी करने जा रही है ताकि सुचारू रूप से ट्रेन को संचालित किया जा सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!