रेवाड़ी से रींगस जाना हुआ आसान, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें

रेवाड़ी | उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जयपुर- दिल्ली- रींगस वाया नीमकाथाना- नई स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन 21 दिसंबर से 7 जनवरी तक एक पखवाड़े तक चलेगी. इससे जयपुर और दिल्ली के बीच यात्रियों को मदद मिलेगी. जयपुर मंडल की ओर से जयपुर- दिल्ली वाया नीमकाथाना- नारनौल के बीच चलाई गई स्पेशल ट्रेन को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह है.

RAIL TRAIN

10 से ज्यादा ट्रेनें चलाने का रखा प्रस्ताव

रेलवे ने नए साल में अलग- अलग रूट पर 10 से ज्यादा ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव रखा है. इनमें से 9 ट्रेनें दो से तीन फेरों के लिए चलेंगी जबकि जयपुर- दिल्ली वाया नीमकाथाना के बीच नीमकाथाना- नारनौल स्पेशल ट्रेन का नियमित संचालन 7 जनवरी तक प्रस्तावित है. इससे जयपुर- दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र से आने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी. स्पेशल ट्रेन जयपुर से रींगस नीमकाथाना- नारनौल- रेवाड़ी होते हुए दिल्ली जाएगी. फिलहाल, दिल्ली- जयपुर के बीच रेवाडी- रींगस सेक्शन पर कोई ट्रेन नहीं है.

3 नियमित और 2 साप्ताहिक ट्रेनें चलेंगी

दिल्ली से रेवाडी- नारनौल रींगस के रास्ते तीन नियमित और दो साप्ताहिक ट्रेनें हैं लेकिन यह जयपुर की बजाय रींगस-फुलेरा होते हुए अजमेर से आगे निकल जाती है. भिवानी- बालाजी जयपुर के लिए एकमात्र यात्री ट्रेन है. इसका संचालन भी जयपुर जंक्शन के बजाय देहर के बालाजी स्टेशन से किया जाता है. ऐसे में यात्रियों के लिए जयपुर से रेवाडी रूट पर सफर करना काफी मुश्किल है. अब सर्दियों की छुट्टियों और नए साल के दौरान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली- जयपुर के बीच नई स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!