हरियाणा के पूर्व CM खट्टर ने कांग्रेस की लिस्ट में देरी पर ली चुटकी, बोले- एकतरफा कुश्ती में नहीं आ रहा मजा

रोहतक | हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को रोहतक स्थित बीजेपी पार्टी कार्यालय में पहुंचे थे, जहां उन्होंने चुनाव प्रबंधन समिति संग बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में रोहतक जिले की चारों विधानसभाओं के चुनाव प्रबंधन के लिए नियुक्त कार्यकर्ता मौजूद रहे और इस दौरान तय हुआ कि सभी 9 हल्कों के लिए एक- एक विशेष आठ सदस्यीय विशेष टीम गठित की जाएगी, जो चुनाव प्रबंधन पर फोकस करेगी.

Manohar Lal Khattar CM

एकतरफा कुश्ती में मजा नहीं आ रहा

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस ने अब तक अपने लोकसभा प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारे हैं, इस कारण एकतरफा कुश्ती में मजा नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि इतनी बार बैठकें होने के बावजूद भी कांग्रेस हाईकमान अभी तक हरियाणा में एक सीट पर भी प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाया है. इस बारे में वो ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि ये उनका आंतरिक मामला है.

मनोहर लाल ने कहा कि इतना जरूर है कि कांग्रेस की इस गहरी होती जा रही दुविधा का फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा हैं और चुनाव परिणाम में यह साफ दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि हम सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झोली में डालने का काम करेंगे.

मोदी के मुस्लिम समाज पर दिए बयान पर दी प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुस्लिम समाज पर दिए गए एक बयान के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव तुष्टिकरण की राजनीति की है. 3 तलाक पर कांग्रेस तुष्टिकरण करती रही है. छोटी सी बात हो या फिर सब्जी में तड़का लगाने के दौरान मिर्ची ज्यादा गिरने पर महिलाओं को उनके पति द्वारा तलाक दे देना ही महिलाओं का उत्पीड़न था और हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने मुस्लिम समाज की महिलाओं को इस उत्पीड़न से छुटकारा दिलाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!