एक ऐसी सुरंग जिसमें समा गई थी सारी बारात, जानिए इस रहस्यमई सुरंग के बारे में

रोहतक । देश की राजधानी दिल्ली से 100 किलोमीटर से भी कम दूरी पर हरियाणा के रोहतक जिले में महम शहर पड़ता है. बता दें कि महम की बावड़ी जो ज्ञानी चोर की गुफा के नाम से भी प्रसिद्ध है. इस बावड़ी के एक पत्थर पर फारसी भाषा में कुछ लिखा हुआ है, जिसका अर्थ है स्वर्ग का झरना. बता दें कि बावड़ी में लिखे फारसी भाषा के एक अभिलेख के अनुसार इस स्वर्ग के झरने का निर्माण मुग़ल बादशाह के सूबेदार सैद्यु कलाल ने 1658-59 ईस्वी में करवाया था.

gufa

जाने हरियाणा की रहस्यमई सुरंग के बारे में 

मुगल काल में बनी यह बावड़ी यादों से ज्यादा रहस्यमई किस्से और कहानियों के कारण जानी जाती है. ऐसा सुनने में आया है कि इस बावड़ी में अरबों रुपए का खजाना छिपा हुआ है. वही ऐसा भी दावा किया जाता है कि यहां सुरंगों का जाल है जो दिल्ली,  हांसी,  हिसार और पाकिस्तान तक जाता है. इस बावड़ी में एक कुआं है जिस तक पहुंचने के लिए 101 सीढ़ियां बनी थी, परंतु अभी केवल 32 सीढ़ियां ही बची है. 1995 में भीषण बाढ़ आई थी जिसकी वजह से बावड़ी का एक हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो गया. अब इस बावड़ी को पुरातत्व विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है. अब बावड़ी के चारों तरफ रेलिंग लगाई गई है और साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जा रहा है.

ज्ञानी चोर की गुफा के नाम से प्रसिद्ध यह बावड़ी जमीन से कई फीट नीचे तक बनी हुई है. ऐसा भी माना जाता है कि अंग्रेजों के समय में एक बारात सुरंग के रास्ते दिल्ली जाना चाहती थी. कई दिन बीतने के बाद भी सुरंग में उतरे बाराती न तो दिल्ली पहुंच पाए और ना ही वापस निकले तब से यह सुरंग चर्चा का विषय बनी हुई है. किसी अनहोनी घटना की वजह से अंग्रेजों ने इस सुरंग को बंद कर दिया जो आज तक बंद पड़ी है. वही महम और आसपास के लोगों का कहना है कि उस समय का प्रसिद्ध ज्ञानी चोर चोरी करने के बाद पुलिस से बचने के लिए यही आकर छुपा था. वही कहा जाता है कि ज्ञानी चोर एक शातिर चोर था, जो धनवानो को लूटता था और इस बावड़ी में छलांग लगा कर गायब हो जाता था. यह बावड़ी रोहतक जिले के पास महम में स्थित है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!