कॉलेज में नहीं मिला दाखिला तो IGNOU से करें डिग्री, 9 सितंबर हैं लास्ट डेट

रोहतक, IGNOU Admission | जो स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आने की वजह से कॉलेजों में एडमिशन से वंचित रह गए,वे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जुलाई सेशन की एडमिशन प्रोसेस जारी है और एडमिशन के लिए आखिरी तारीख बढ़ाकर 9 सितंबर कर दी गई है.

College Girls

इग्नू के अध्ययन केंद्र 1005 की समन्वयक प्रभारी डॉ पूनम देशवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आनलाइन लर्निंग और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग के लिए प्रसिद्ध IGNOU में एडमिशन के लिए साल में दो बार,पहला जनवरी तथा दूसरा जुलाई सेशन के लिए फॉर्म अप्लाई किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि गांव- देहात के स्टूडेंट्स तक गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पहुंचाने और कौशल व ज्ञान आधारित शिक्षा के लिए इग्नू सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालय में शुमार है.

इन Courses में लें एडमिशन

  • बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीएजी), बैचलर ऑफ कामर्स (बीकॉम)
  • बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस (बीलिस)
  • बैचलर ऑफ सोशल वर्क, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन टूरिज्म स्टडीज (बीटीएस)
  • बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी), बैचलर ऑफ कामर्स इन अकाउंटेंसी एंड फाइनेंस
  • इसके अलावा, स्टूडेंट्स बैचलर ऑफ आर्ट्स होनर्स इन इकोनोमिक्स, हिस्ट्री, पोलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी , पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, सोशलॉजी, इंग्लिश आदि में एडमिशन ले सकते हैं.

वेबसाइट पर है पूरी जानकारी

डॉ पूनम देशवाल ने बताया कि IGNOU से विभिन्न तरह के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं. इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों की सूची और जानकारी इग्नू की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. एडमिशन के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 9 सितंबर कर दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!