पहलवानों के धरने को हरियाणा से मजबूती, रोहतक और झज्जर में किसानों ने करवाए टोल फ्री

रोहतक | दिल्ली के जंतर- मंतर पर WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे पहलवानों के समर्थन में अब हरियाणा से भी आवाजें उठने लगी है. बीती रात को पहलवानों पर दिल्ली पुलिस की बर्बरता के बाद अब जगह- जगह से लोग समर्थन में खड़े होकर उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. इसी संबंध में कल किसानों ने जहां हिसार और जींद में टोल प्लाजा को फ्री करवाया था तो आज यह नजारा रोहतक और झज्जर में देखने को मिला.

faridabad kisan
प्रतीकात्मक तस्वीर

रोहतक में हुआ टोल फ्री

हरियाणा के रोहतक जिले में पहलवानों के समर्थन में आवाज उठाते हुए बड़ी संख्या में किसान मकड़ौली टोल प्लाजा पर इकट्ठा हुए. किसानों ने यहां दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक टोल प्लाजा को फ्री करवा दिया है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है.

जल्द सुनवाई नहीं तो उठाएंगे बड़ा कदम

भारतीय किसान यूनियन की जिला अध्यक्ष गीता अहलावत ने कहा कि जंतर मंतर पर दिल्ली पुलिस ने खिलाड़ियों के साथ आधी रात को अपराधियों जैसा सलूक किया है. खिलाड़ी सोने के लिए खाट ही लेकर जा रहें थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने सरकार के दबाव में ने इस मुद्दे को इतना बड़ा बना दिया और खिलाड़ियों को गाली- गलौज करने लगें. महिला खिलाडियों को धक्के मारें.

उन्होंने कहा कि जब ये पहलवान मेडल लेकर आते हैं तो पीएम व सीएम शुभकामनाएं देते हुए नहीं थकते हैं लेकिन आज वही पहलवान अपने हक की लड़ाई के लिए सड़कों पर बैठे हुए हैं, इससे शर्मनाक बात देश के लिए और क्या हो सकती है. यदि मोदी सरकार ने जल्दी ही इन खिलाड़ियों की बात नहीं सुनी तो आने वाले दिनों में बड़ा कदम उठाया जाएगा.

झज्जर में भी टोल फ्री

वहीं, झज्जर जिले के गांव झारा में भी बड़ी संख्या में किसान टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए और टोल को वाहनों के लिए फ्री करवा दिया. ग्रामीणों के धरना-प्रदर्शन पर कांग्रेस के बेरी विधायक डॉ रघुबीर कादयान भी पहुंचे. विधायक ने मोदी सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी पूरे देश का गौरव है और विदेशों में मेडल जीतकर कर देश का मान- सम्मान बढ़ाते हैं. सरकार को हठधर्मिता छोड़कर खिलाड़ियों से बातचीत करनी चाहिए और इनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!