IPL कोहली की रॉयल चैलेंजर्स ने मारी बाजी,राजस्थान को 8 विकेट से हराया

रोहतक I आईपीएल (IPL) में सुपर सैटरडे को दोपहर में हुए पहले मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँच गयी है. हालांकि सन्डे को एक मैच और है जिसकी विजेता का रन रेट के आधार पर टॉप पर पहुंचना तय है.

Virat Kohli
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 154 रन बनाए. राजस्थान के ओपनर जोस बटलर ने तेज 22 रन बनाए पर स्मिथ, संजू, उथप्पा फ्लॉप रहे. महिपाल लोमरोड़ ने 47 रन बनाकर सितारों से सजी टीम में खुद को चमकाया. वही तेवतिया और आर्चर की जोड़ी ने एक बार फिर अंतिम ओवर में ताबड़तोड़ रन बरसाते हुए अंतिम 20 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 40 रन जोड़े.

बंगलुरू की तरफ से अनुभवी लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने 3 विकेट चटका कर पर्पल कैप हासिल की. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी किफायती गेंदबाजी की. राजस्थान रॉयल्स की टीम मध्य क्रम की कमजोर कड़ी अभी भी बरकरार है.लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से आरोन फिंच जल्दी आउट हो गए लेकिन इसके बाद इन फार्म बल्लेबाज ओपनर देवदत्त और कप्तान विराट कोहली ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया.

जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे देवदत्त पडिक्कल ने अपने चौथे मैच में तीसरा अर्द्धशतक जमाकर अद्भुत उपलब्धि अपने नाम कर ली. अपने पदार्पण मैच में 56, फिर 01, 54 और आज 63 रन बनाने वाले देवदत्त के द्वारा यह आज तक के आईपीएल इतिहास का सबसे शानदार आगाज है. वहीं अपनी फार्म की तलाश कर रहे विराट कोहली ने भी आज अविजित 72 रन बनाये.

राजस्थान की तरफ से जोफ्र आर्चर के अलावा सब गेंदबाज बेअसर रहे. जोफ्रॉ आर्चर ने 4 ओवर में मात्र 18 रन दिए और 1 विकेट लिया वहीं दूसरा विकेट गोपाल को मिला. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस साल सबसे कम समय तक टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम और यजुवेंद्र चहल सबसे कम समय तक पर्पल कैप रखने वाले बॉलर बन सकते है. क्योंकि रात को होने वाले मैच का विजेता 6 अंको के साथ प्लस रन रेट के आधार पर टॉप पर आ जायेगी और रबाडा 1 विकेट लेने के साथ पर्पल कैप हासिल कर सकते है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!