IPL छक्कों की बारिश में नहाया शारजाह, दिल्ली जीत के साथ फिर टॉप पर

 कुरुक्षेत्र I यूएई के शारजाह में आईपीएल 2020 के एक मैच में डेल्ही कैपिटल्स ने रोचक और बड़े स्कोरिंग मैच में कोलकाता नाईटराइडर्स को 18 रन ने हरा कर 6 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली.

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के लिए भारत का भविष्य माने जाने वाले पृथ्वी शॉ और धवन की जोड़ी ने धवन के 26 रन पर आउट होने से पहले से 6ठे ओवर तक 56 रन की तेज शुरुआत दी. इसके बाद अपनी कप्तानी में दिल्ली के दिन बदलने वाले कप्तान श्रेयस बल्लेबाजी करने आये और दोनों ने जमकर रनों की आतिशबाजी की.

IPL Image

सचिन और सहवाग का मिश्रण कहे जाने वाले पृथ्वी ने 41 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए . वही कप्तान अय्यर में एक बार फिर तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए 6 छक्कों की सहायता से सिर्फ 38 गेंदों पर 88 रन बनाकर नाबाद रहे. अंतिम ओवर में स्ट्राइक नहीं मिल पाने से वे शतक से चूक गए. ऋषभ पन्त ने भी तेज 38 रन बनाए.

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता के ओपनर नरेन सिर्फ 3 रन बनाकर और अच्छी शुरूआत के बाद बड़े स्कोर में नहीं बदल पाने वाले युवा शुभमन गिल 28 पर आउट हुए. इसके बाद रसेल भी मात्र 13 रन पर आउट हुए. लेकिन बड़े लक्ष्य को मोर्गन और राहुल त्रिपाठी ने बौना साबित करने की कोशिश की और टीम को जीत की दहलीज तक ले गए.

मोर्गन ने मात्र 18 गेंदों पर 44 रनों की पारी में 5 छक्के जड़े. वही राहुल त्रिपाठी ने भी 3 छक्कों से सजी 36 रनों की पारी के लिए मात्र 16 गेंद खेली. इन दोनों ने 5 ओवर में 78 रन जोड़े जिसमे 18 वे और 19 वे ओवर में 47 रन बनाए.

 

शारजाह बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग माना जाता है क्योंकि मात्र 3 मैच में यहाँ इतने छक्के लगा चुके है जितने अन्य मैदानों पर 6 मैच में नहीं लगे है. शारजाह और दुबई के ग्राउंड में कई बाउंड्री में तो 15 से 20 मीटर तक का अंतर है यही कारण है कि यहाँ बल्लेबाज छोटी बाउंड्री के कारण बड़ा स्कोर करते है और बड़े बड़े स्कोर भी सेफ नहीं माने जाते.

वहीं गेंदबाजी में नॉर्खिया ने 3 व हरियाणा के रणजी कप्तान हर्षल पटेल ने 2 विकेट लिए और कोलकाता की तरफ़ से रसेल ने 2 विकेट लिए. यजुवेंद्र चहल 8 विकेट के साथ पर्पल कैप पहले हुए है. शमी और रबाडा भी 8-8 विकेट ले चुके है. वही मयंक अग्रवाल ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हुए है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!