MDU University ने घोषित किया परीक्षा परिणाम, इस तरह चेक करे रिजल्ट

रोहतक । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने दिसंबर 2021 में आयोजित स्पेशल चांस की बीएचएम, बीबीए, बीबीए-सेकेंड, बीबीए-सीएएम तथा बीबीए-होटल मैनजमेंट की सभी सेमेस्टरों की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिन्धु ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.

MDU

वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों की ऑनलाइन माध्यम से मीटिंग बुलाई गई. जिसमें आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं के आयोजन, विद्यार्थियों के शैक्षणिक मार्गदर्शन, ऑनलाइन शिक्षण पद्धति तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श किया गया.

मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सभी प्राचार्यों से आग्रह किया कि डिजीटल टीचिंग-लर्निंग प्रक्रिया को सुदृढ़ करते हुए विद्यार्थियों का शैक्षणिक मार्गदर्शन किया जाएं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्राचार्य निश्चित समयावधि में अपने-अपने महाविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों का सिलेबस पूरा कराने के कार्य को सुनिश्चित करें. इस दौरान उन्होंने सेमेस्टर परीक्षाएं किस माध्यम से आयोजित करवाई जाएं, इस बारे में भी प्राचार्याें से फीडबैक लिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!