डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के गांव में मूलभूत सुविधाओं का टोटा, 19 दिनों से धरने पर बैठे हैं लोग

सिरसा | राजनीति की नर्सरी कहे जाने वाले सिरसा जिले के गांव चौटाला से कौन वाकिफ नहीं हैं. पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, वर्तमान में गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला सभी इसी गांव से संबद्ध रखते हैं. इस समय भी इस गांव से 5 विधायक हैं जो विधानसभा में लोगों की आवाज उठाते हैं लेकिन खुद इनके गांव में मूलभूत सुविधाओं का टोटा बना हुआ है, जिसको लेकर ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

panchayat

बता दें कि गांव चौटाला के ग्रामीण पिछले 19 दिनों से सरकारी अस्पताल और गांव की बदहाली को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशुओं के मौत प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो. सभी रिक्त पदों को भरा जाए और अव्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए.

गांव में पीने का पानी नहीं है, सरेआम नशा बेचा जा रहा है लेकिन कही पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. गांव के लोग 19 दिनों से धरना स्थल पर बैठे हुए हैं लेकिन आज तक सिरसा डीसी और स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ ने धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की सुध नहीं ली है.

ग्रामीणों का कहना है कि शासन और प्रशासन उनकी किसी मांग पर विचार नहीं कर रहा है और कड़कड़ाती ठंड में 19 दिनों से हम धरना देने पर मजबूर हैं. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक 11 MBBS डॉक्टरों की नियुक्ति एवं तुरंत प्रभाव से प्रसूति रोग विशेषज्ञ बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति सहित सभी अव्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया जाता तब तक जोरदार लड़ाई जारी रखेंगे. लोगों का कहना है कि गांव से पांच विधायक होने पर भी हमें अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!