राम रहीम को पहली बार मिली 21 दिन की फरलो, सिरसा समेत पंजाब और यूपी में हलचल तेज

सिरसा ।  डेरामुखी गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिल गई है. राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर निकल गुरुग्राम में बने डेरे में पहुंचे. इसके साथ ही सिरसा और पड़ोसी राज्यों पंजाब और यूपी में भी हलचल तेज हो गई है. गुरमीत राम रहीम के स्वागत में सिरसा स्थित डेरे में तैयारियां जोरों से शुरू हो गई है. बताया जा रहा है. गुरमीत सिंह ने 25 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम के लिए जो चिट्ठी लिखी थी, उसमें पहले ही साफ़ इशारा कर दिया था कि उसको छुट्टी मिल सकती है. सोमवार को सिरसा डेरा से परिवार के सदस्य गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए हैं.

Ram Rahim

बता दें सोमवार सुबह करीब 11 बजे सूचना आई कि डेरामुखी को 21 दिन की फरलो मिल गई है. जिसके बाद डेरे में हलचल मच गई. सभी श्रद्धालु खुश होने के साथ एकजुट होने लगे. इसके साथ ही राम रहीम के परिवार के लोग डेरा प्रमुख की पुत्रियां चरणप्रीत और अमरप्रीत के अलावा मुहंबोली बेटी हनीप्रीत भी गुरुग्राम के लिए रवाना हो गई. वही गुरमीत सिंह के बेटे जसमीत पहले ही गुरुग्राम जा चुके थे. डेरा सूत्र बताते हैं कि इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है राम रहीम के साथ पुलिस की करीब आठ गाडि़यों का काफिला साथ निकला और वह गुरुग्राम पहुंचा.

जानकारी के लिए बता दें डेरे में 25 जनवरी को बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इस दौरान गुरमीत राम रहीम ने जेल से श्रद्धालुओं के लिए चिट्ठी भेजी थी. जिसमे डेरामुखी ने साफ़ लिखा था कि परमपिता परमात्मा ने चाहा तो जल्द ही आपके दर्शन करेंगे. जिसके बाद उनके इस सन्देश से साफ़ हो गया था, कि उनको फरलो मिल सकती है. जिसके बाद अब डेराप्रमुख को 21 दिन की फरलो मिल गई है.

बताया जा रहा है फरलो की अवधि ज्यादा से ज्यादा 14 दिन की होती है, परन्तु गुरमीत सिंह को पहली बार 21 दिन की फरलो दी गई है. वही गुरमीत राम रहीम की इस फरलो को कई चीज़ो से जोड़ कर देखा जा रहा है. डेराप्रमुख को फेरोल मिलने के बाद पंजाब और यूपी में डेरे का खासा प्रभाव है. बताया जा रहा है कि पंजाब के 23 जिलों में 300 बड़े डेरे हैं. इनका सीधा प्रभाव राजनीति में है.

बता दें गुरमीत राम रहीम साध्वी यौन शोषण और पूर्व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड मामले में आरोपी रामरहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई. राम रहीम को पिछले साल 2021 महीने में पैरोल मिली थी. 48 घंटे की पैरोल मिलने के बाद गुरमीत को रोहतक की सुनारियां जेल से कड़ी सुरक्षा में गुरुग्राम ले जाया गया था. जहां वह अपनी मां से मिला था. जिसके बाद उसे दुबारा सुनारियां जेल लाया गया था. और अब फिर एक बार राम रहीम ने पैरोल की मांग की है.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!