हरियाणा: पति ने यादगार बनाई शादी की 25वीं सालगिरह, तोहफे में पत्नी के लिए खरीदी चांद पर जमीन

सिरसा | हरियाणा से पति- पत्नी के प्यार की एक ऐसी मिसाल सामने आई है जिसकी हर कोई खुले दिल से सराहना कर रहा है. यहां सिरसा जिले के गांव कागदाना निवासी कृष्ण कुमार रुहील ने अपनी शादी की 25वीं एनिवर्सरी पर पत्नी को ‘चांद का टुकड़ा’ गिफ्ट किया है. उनका यह सपना सच होने के साथ ही लीगल भी है.

Chand Gift To Wife Sirsa

बता दें कि अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी स्थित फर्म ”लूनर सोसाइटी इंटरनेशनल” चांद पर जमीन बेच रही है. पूरे वैध तरीके से कंपनी चांद पर जमीन खरीदने वालों को वहां की नागरिकता भी दे रही है. अगर प्रोपर्टी खरीदने वाले चाहें तो भविष्य में अपनी लूनर प्रोपर्टी बेच भी सकते हैं.

खास बनाना चाहते थे एनिवर्सरी

कृष्ण कुमार ने बताया कि 3 अप्रैल को हमारी शादी की 25वीं एनिवर्सरी थी और इस दिन को मैं अपनी पत्नी के लिए खास बनाना चाहता था. वैसे तो इस तरह के मौके पर कोई अपनी पत्नी को कार या फिर ज्वैलरी गिफ्ट करता है लेकिन मैं सबसे हटकर कुछ खास करना चाहता था. उन्होंने बताया कि मैंने न्यूयॉर्क शहर, यूएसए की एक फर्म लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से चांद पर जमीन खरीदी है.

वहीं, कृष्ण की पत्नी सरिता ने एनिवर्सरी पर मिले इस खास तोहफे पर खुशी जताते हुए कहा है कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि इस तरह का खास गिफ्ट भी मिल सकता है. उन्होंने तोहफे के रूप में मुझे चांद पर जमीन के दस्तावेज दिए हैं. इसके लिए वो अपने पति का दिल की गहराइयों से धन्यवाद व्यक्त कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!