हरियाणा में किसान पिता ने अपनी बेटी की शादी को बनाया यादगार, तोहफे में भेंट किया फोर्ड ट्रैक्टर

सिरसा | हरियाणा के सिरसा जिले में एक किसान पिता ने अपनी बेटी को शादी में अनुठा तोहफा देकर उसे यादगार बना दिया है. पिता राजेश सिद्धू ने बेटी को महंगी गाड़ी देने की बजाय तोहफे में ट्रैक्टर भेंट किया. उन्होंने कहा कि गाड़ी घर में बेवजह के खर्च का बोझ बनेगी जबकि ट्रैक्टर तो उनकी खेती- बाड़ी के काम के बोझ को हल्का करेगा. उनकी इस पहल की चौतरफा प्रशंसा हो रही है.

Dulha Dulhan Shadi Tractor Sirsa

फोर्ड ट्रैक्टर किया भेंट

मिली जानकारी के अनुसार, सुबाखेड़ा गांव निवासी राजेश सिद्धू की बेटी की शादी खारिया निवासी अनिरुद्ध के साथ हुई है. जब शादी में बेटी को तोहफा देने की बारी आई तो किसान पिता ने महंगी गाड़ी देने की बजाय फोर्ड ट्रैक्टर देकर सबको चौंका दिया. उनके इस कार्य की खूब तारीफ हो रही है.

कर्ज का बोझ कम करेगा ट्रैक्टर

किसान राजेश सिद्धू ने बताया कि उनकी बेटी के ससुराल वाले भी खेती करते हैं. ऐसे में उसने सोचा कि अपनी बेटी को महंगी पड़ी देने की बजाय तोहफे में ट्रैक्टर भेंट किया जाए ताकि खेती के काम को आसान किया जा सकें.

उन्होंने कहा कि महंगी गाड़ियां देकर बेमतलब के कर्ज को बढ़ावा देना है जबकि ट्रैक्टर तो किसान के कर्ज के बोझ को कम करने में मदद करता है. उनके दामाद के पास 13 एकड़ जमीन है. ऐसे में ट्रैक्टर उनकी खेती के काम को आसान करेगा. इस अनूठी पहल की बदौलत उन्होंने खेती को बढ़ावा देने का संदेश दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!