हरियाणा की राजनीति में बड़ा उलटफेर, अजय चौटाला के खासमखास मीनू थामेंगे BJP का दामन

सिरसा | देशभर में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) तीसरी बार सरकार बनाने के उद्देश्य से 400 लोकसभा सीटें जीतने के नारे के साथ आगे बढ़ रही है. हरियाणा में बीजेपी के इस मिशन को तब और अधिक मजबूती मिली है जब BJP- JJP गठबंधन के सूत्रधार रहे समाजसेवी मीनू बेनिवाल ने BJP ज्वाइन करने का ऐलान कर दिया है.

meenu beniwal

10 अप्रैल को थामेंगे BJP का दामन

10 अप्रैल को सिरसा लोकसभा क्षेत्र के कांलावाली में होने वाली बीजेपी की रैली में सीएम नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में मीनू बेनिवाल भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे. कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग के बाद खुद उन्होंने राय- मशविरा करके बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया है. बता दें कि मीनू बेनिवाल ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय रहते हैं और BJP- JJP गठबंधन सरकार के कोऑर्डिनेटर रहे बेनिवाल की पूर्व सीएम मनोहर लाल के बेहद करीबियों में गिनती होती है.

काली गाड़ियों का काफिला बनी पहचान

मीनू बेनिवाल किसी भी राजनीतिक पार्टी में नहीं होते हुए भी प्राइवेट और सरकारी सिक्योरिटी साथ लेकर चलते हैं. अक्सर बंद शीशे की काली गाड़ियों का बड़ा काफिला उनकी पहचान बन चुका है. आदमपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की जीत में उनकी निर्णायक भूमिका रही थी. यहां उनपर कांग्रेस पार्टी ने धनबल के उपयोग का आरोप भी लगाया था.

ऐलनाबाद से लड़ सकते हैं चुनाव

मीनू बेनिवाल JJP के राष्ट्रीय संरक्षक अजय चौटाला के भी बेहद करीबी माने जाते हैं. बीजेपी पार्टी में शामिल होने के ऐलान के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी उन्हें ऐलनाबाद विधानसभा सीट से अभय चौटाला के सामने अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!