सोने और चांदी की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड, 71 हजार रुपये पार कर गई 10 ग्राम सोने की कीमत

नई दिल्ली | यदि आप भी सोने और चांदी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. बता दें कि अब सोने की कीमत 71,000 रुपए को भी पार कर गई है, आपको भी यह सुनकर बड़ा झटका लगने वाला है. इसके विपरीत, चांदी की कीमतों में भी बंपर इजाफा देखने को मिला है. चांदी की कीमतें 82,000 रुपये के करीब पहुंच गई है. आज सुबह मार्केट खुलते ही सोने की कीमत 71,011 रुपए प्रति 10 ग्राम पर व्यापार कर रही थी.

gold price news

71000 रुपये के पार हुई सोने की कीमतें

वहीं, चांदी की कीमतों की बात की जाए तो चांदी की कीमत 81,772 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. शुक्रवार को सर्राफा मार्केट में सोने और चांदी के तेवर थोड़े से नरम होते हुए दिखाई दिए थे. 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 69,882 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुई थी. वहीं, चांदी की कीमतें भी 79,096 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वैश्विक बाजारों में भी काफी उथल- पुथल देखने को मिल रही है, जिसका प्रभाव भी सोने और चांदी की कीमतों में देखने को मिल रहा है.

पिछले कुछ महीनों में बढ़ी कीमतें

वैसे तो धनतेरस और अक्षय तृतीया के मौके पर ही सोने की कीमतों में ज्यादा इजाफा देखने को मिलता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने और चांदी की कीमतें बढ़ रही है. दिसंबर महीने से लेकर अब तक सोने की कीमतों में 10 हजार से 11,000 रुपए तक की वृद्धि हो चुकी है. अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की अटकलें और बढ़ते भू- राजनीतिक तनाव व अन्य कारको ने सोने की कीमतो को बढ़ाने का काम किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!