गुरुग्राम के इन इलाकों में हो सकती है पानी की किल्लत, 36 घंटे बंद रहेगी सप्लाई

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम के लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. शहर के कई क्षेत्रों में 36 घंटे जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) के एक अधिकारी ने बताया कि बसई चौक से हीरो होंडा चौक तक बरसाती नाले का निर्माण कार्य के चलते 8 अप्रैल यानि आज सुबह 10 बजे से नौ अप्रैल की रात 10 बजे तक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बसई और सेक्टर- 16 बूस्टिंग स्टेशन से पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी.

Water

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान गांव बसई, कादीपुर, सिरहौल, चकरपुर, नाथूपुर, सिकंदरपुर, डूंडाहेड़ा, सुखराली, गोशाला बूस्टर, सेक्टर- 37 व 34, सिविल लाइंस, हंस एन्क्लेव सेक्टर- 10A, सेक्टर- 14, सेक्टर- 16,17 18, सेक्टर- 15 A व B और दो, सेक्टर- 27, 28, 29, सेक्टर- 30, 31 और 32 में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी.

इसके अलावा सेक्टर- 38, 39, 40, 41 और 43, सेक्टर- 45, 46 (आंशिक), DLF Phase 1- 4, साइबर सिटी तथा उद्योग विहार Phase 1और 2 के अलावा साउथ सिटी- 1, सुशांत लोक- वन और MG रोड़ क्षेत्र में पानी नहीं आएगा.

गर्मी के सीजन की शुरुआत के साथ ही शहर में पानी की खपत बढ़ रही है. चंदू बुढ़ेड़ा और बसई प्लांट की क्षमता 570 एमएलडी है, जबकि शहर में पानी की मांग 550 एमएलडी से ऊपर पहुंच गई है. ऐसे में 36 घंटे के लिए पेयजल आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!